किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं? तो इन 6 रूल्स को जरूर करें फॉलो
आप पहली बार डेट पर जा रहे तो आपको डेटिंग के 6 रूल्स को हमेशा याद रखना चाहिए.
नई दिल्ली: आज के समय में डेटिंग बहुत कॉमन हो गई है, लेकिन ये डेटिंग हर किसी के लिए सुनहरी या यादगार नहीं होती. कई बार डेटिंग पर लोगों को कड़वे अनुभव भी मिलते हैं. इसलिए डेटिंग पर जाने से पहले हर किसी को कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. डेटिंग वो पल होता है जब दो लोग पहली बार आमने-सामने एक दूसरे से मिलते हैं और एक दूसरे के साथ समय गुजारते हैं. अगर आप दोस्त हैं तो एक दूसरे को पहले से जानते होंगे, लेकिन यदि ऑनलाइन डेटिंग के बाद आप पहली बार आमना-सामना कर रहे हैं तो, जाहिर सी बात है आप अपने ख्यालों से सामने वाले को मैच करेंगे, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपने जो कल्पना कर रखी हो, वह पूरी हो ही जाए. इसलिए डेटिंग पर जाने से पहले कुछ रूल्स को आप जरूर जान लें और इसे पहली ही नहीं आखिरी डेटिंग तक फॉलो करें.
इन 6 रूल्स को फॉलो करेंगे तो डेटिंग हमेशा रहेगी यादगार
डेटिंग से पहले एक दूसरे को जरूर जान लें
अगर आप क्लासमेट हैं या किसी के म्युचुअल फ्रेंड हैं तब भी आपको आगे बढ़ने से पहले एक दूसरे का फीडबैक पहले से ले कर रखना चाहिए. यदि आप ऑनलाइन मिले हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि डेटिंग से पहले आप अपने पार्टनर के बारे में वह सब कुछ जांच लें, जो उसने अब तक आपको बताई हैं. ब्लाइंड डेटिंग पर आपको कोई कड़वा अनुभव न मिले इसके लिए ये पहला रूल है. आप आंख बंद कर किसी की बातों पर भरोसा करते हुए डेटिंग पर न जाएं. पहली बार डेटिंग पर आप अपने फ्रेंड के साथ जाएं.
ये भी पढ़ें- एमरल्ड ग्रीन Eye Makeup से पाएं Glamorous लुक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें Tips
सुनसान जगह या होटल में न मिलें
कभी भी डेटिंग के लिए किसी सुनसान जगह या होटल आदि में न जाएं. डेटिंग के लिए हमेशा पब्लिक प्लेस चुनें. भले ही सामने वाला ये कहे कि उसे लोगों के बीच ऑकवर्ड लगता है, लेकिन आप कहें कि उसे लोगों के बीच ही अच्छा लगता है. किसी भी तरह की अनहोनी को आमंत्रित न करें. यह भी संभव है कि एकांत में डेटिंग करने से आप दोनों पर कोई मुसीबत आ जाए. इसलिए डेटिंग पर अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर दें.
किसी भी तरह की ड्रिंक लेते हुए सावधान रहें
जब भी डेट पर जाएं किसी भी तरह की ड्रिंक लेते हुए सावधान रहें. अल्कोहल या किसी तरह के ड्रग्स आदि लेने से बचें. साथ ही यदि कोल्ड ड्रिंक या फ्रूट ड्रिंक ले रहे हैं तो वह अपने सामने ओपन कराएं. पहले से ओपन ड्रिंक को पीने से बचें.
ड्रेस का चयन करते समय ध्यान दें
खास कर लड़कियां जब भी डेट पर जाएं, उन्हें अपने ड्रेसिंग पर खास ध्यान देना चाहिए. हमेशा ऐसी ड्रेस पहने जो देखने और पहनने में कंफर्टेबल हो और वल्गर न लगे. बहुत बड़े नेक वाले या शॉर्ट ड्रेस को पहनने से बचें. कोशिश करें कि आप सूट या जींस-टीशर्ट कैरी करें. खुद को बहुत एक्सपोज करने की कोशिश न करें.
ये भी पढ़ें- Corona Time में न हों बोर, वीकेंड में ऐसे करें फन और मस्ती
किसी भी तरह का झूठ न बोलें
डेटिंग के जरिये एक नए रिश्ते की शुरुआत होती है, इसलिए कभी भी आप झूठ की बुनियाद पर अपने रिश्ते की शुरुआत न करें. किसी भी सवाल का जवाब आप सोच-समझ कर दें और कोशिश करें कि उसमें झूठ कुछ भी न हो.
गंभीर और शांत रहें
भले ही आप बहुत चुलबुले या टॉकेटिव हों, लेकिन पहली डेट पर आपको इन चीजों पर काबू करना होगा. खुद को शांत रखते हुए गंभीर बनाएं. खुद बहुत बोलने से बेहतर होगा कि आप सामने वाले को ज्यादा से ज्यादा सुनें ताकि आप उसके बारे में अधिक से अधिक जान सकें.