Corona Time में न हों बोर, वीकेंड में ऐसे करें फन और मस्ती
Advertisement
trendingNow1702046

Corona Time में न हों बोर, वीकेंड में ऐसे करें फन और मस्ती

वीकेंड में भी अगर आप दफ्तर के काम में उलझे रहते हैं तो यह न तो आपकी सेहत के लिए अच्छा है और न ही जिंदगी के लिए.

Corona Time में न हों बोर, वीकेंड में ऐसे करें फन और मस्ती

नई दिल्ली: लॉकडाउन जरूर खत्म हो गया है लेकिन फिर भी लोग घर में बंधे हुए हैं. वर्क फ्रॉम होम के बोझ ने भी आपको बोर और थका दिया होगा. ऐसे में लाजिमी है कि वीकेंड की मस्ती, ट्रैवलिंग, फन और बाहर का खाना आप मिस कर रहे होंगे. इसलिए लाइफ को रिफ्रेश करना बेहद जरूरी है ताकि जिंदगी में मौज-मस्ती कम न हो. आइये जानते हैं कि वीकेंड में ऐसा क्या करें जो लाइफ में फन और थ्रिल आए.

  1. वीकेंड में ऐसे करें फन और मस्ती
  2. ऑफिस के काम से करें तौबा
  3. किस्से-कहानियों का खोलें पिटारा

ऑफिस के काम से करें तौबा
वीकेंड में भी अगर आप दफ्तर के काम में उलझे रहते हैं तो यह न तो आपकी सेहत के लिए अच्छा है और न ही जिंदगी के लिए. ऐसे में ऑफिस के काम से तौबा करें. इसके लिए बेहतर है कि अपने काम का मैनेजमेंट ऐसा करें कि शुक्रवार की शाम तक वह खत्म हो जाए.

ये भी पढ़ें- बारिश का मजा सच में दोगुना उठाना चाहते हैं तो ये Ideas आएंगे आपके बहुत काम

घर को बनाएं थिएटर
वीकेंड में आप अकसर मूवी देखने का प्लान करते होंगे. ऐसे में फैमिली के साथ टीवी या आपके पास उपलब्ध माध्यम को थिएटर बनाएं. कौन सी मूवी देखनी है इसकी प्लानिंग पहले से कर लें. मूवी का चुनाव ऐसा करें जो परिवार के साथ देखी जा सके. मूवी देखने के दौरान घर में स्नैक्स तैयार कर लें. पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक आपके फैमिली थिएटर में मूवी देखने के मजे को दोगुना कर देंगा.

बच्चों को करें इंगेज
आप अपने बच्चे को टीचर, डॉक्टर या अपना रोल प्ले करने के लिए कह सकते हैं. यह फनी तो होगा ही साथ ही इससे आपको और आपके बच्चे दोनों को कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिलेगा. क्योंकि जब आपका बच्चा आपकी तरह ऐक्ट करेगा तो आप जान पाएंगे कि आपको खुद में कहां सुधार की जरूरत है और बतौर फादर या मदर आपकी खूबी क्या है.

ये भी पढ़ें- Lockdown में पार्टनर के साथ हो रही है ज्यादा लड़ाई, तो ये उपाय जरूर ट्राई करें

फेवरिट फूड बनाएं
इन दिनों बाहर का खाना नुकसानदेय हो सकता तो घर पर ही सबके लिए कुछ खास बनाएं. कोशिश करें खाना ऐसा हो जिसमें समय थोड़ा कम लगे और वह स्वादिष्ट हो. ताकि बचे हुआ समय में आप परिवार के साथ मौज-मस्ती कर सकें.

किस्से-कहानियों का खोलें पिटारा
इस समय का भरपूर तरीके से मजा उठाएं. परिवार के साथ बैठकर पुराने किस्से-कहानियां शेयर करें और हंसी-मजाक का माहौल बनाएं. बच्चों को भी इसमें काफी मजा आएगा और आपका दिन आराम से कट जाएगा.

Trending news