Scalp Itch: दिन-रात सिर खुजाते हो गए हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे; मिल जाएगा आराम
Advertisement
trendingNow11387192

Scalp Itch: दिन-रात सिर खुजाते हो गए हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे; मिल जाएगा आराम

Hair Care: सिर में कई कारणों से खुजली होती है. यहां कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताया गया है जिनका इस्तेमाल करके आप सिर की खुजली से छुटकारा पा सकते हैं.

 

फाइल फोटो

Itchy Scalp Home Remedy: सिर में जूं होने की वजह से खुजली होने लगती है और कभी-कभी ये इतनी ज्यादा होती है कि दर्द सहना मुश्किल हो जाता है. सिर में फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) भी खुजली की एक बड़ी वजह है. यहां कुछ असरदार नुस्खे बताए गए हैं जो आपको सिर की खुजली से आराम देंगे.

बेकिंग सोडा है खुजली का इजाल

यदि सिर में फंगल इंफेक्शन (Fungal Infection) की वजह से खुजली महसूस हो रही है तो बेकिंग सोडे (Baking Soda) का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडे में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो खुजली से छुटकारा दिलाते हैं. एक कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लेकर पानी के साथ मिलाकर उसका पेस्ट बालों में लगाएं और 15 मिनट के बाद सिर धो लें. 3 से 4 हफ्तों सिर की खुजली गायब हो जाएगी. 

नारियल के तेल से भगाओ खुजली

नारियल के तेल (Coconut Oil) में मौजूद एंटी-फंगल गुण सिर की खुजली से राहत देता हैं. नारियल के तेल को हल्का गर्म करके सिर में लगाएं और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. ऐसा करने से सिर की खुजली (Scalp Itching) कम हो जाएगी. इसके साथ ये आपके बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.

एलोवेरा जेल और नींबू का रस लगाएं और खुजली से छुटकारा पाएं

कभी-कभी सिर में खुजली होने पर नींबू का रस (Lemon Juice) लगाना फायदेमंद साबित होता है लेकिन याद रहे अगर सिर में चोट लगी हो तो नींबू के रस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. एलोवेरा जेल भी सिर की खुजली में कारगर साबित होता है. एलोवेरा जेल को 15 से 20 मिनट तक सिर में लगाकर छोड़ दें फिर पानी से बालों को धो लें. ये तरीका भी खुजली से आपको आराम देगा. इससे आपके बाल भी शाइन करेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news