How To Make Puri Ka Halwa: बची हुई पूरियों से स्नैक में बनाएं लजीज पूरी हलवा, हर कोई पूछेगा कैसे बनाया!
topStories1hindi1562119

How To Make Puri Ka Halwa: बची हुई पूरियों से स्नैक में बनाएं लजीज पूरी हलवा, हर कोई पूछेगा कैसे बनाया!

Cooking Tips: आज हम आपके लिए पूरी का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. पूरी का हलवा स्वाद में बेहद लजीज लगता है. इसको आप बची हुई पूरियों से झटपट बनाकर खा सकते हैं. 

How To Make Puri Ka Halwa: बची हुई पूरियों से स्नैक में बनाएं लजीज पूरी हलवा, हर कोई पूछेगा कैसे बनाया!

How To Make Puri Ka Halwa: पूरी एक भारतीय पारंपरिक पकवान है जिसको भारतीय घरो में हर त्योहार या फंग्शन के दौरान जरूर बनाया जाता है. पूरी को सब्जी या अचार के साथ खूब चाब से खाया जाता है. इसलिए पूरी सब्जी तो आपने आज तक खूब खाई होंगी लेेकिन क्या कभी आपने पूरी का हलवा बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए पूरी का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. पूरी का हलवा स्वाद में बेहद लजीज लगता है. इसको आप बची हुई पूरियों से झटपट बनाकर खा सकते हैं. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़े भी खूब पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Puri Ka Halwa) पूरी का हलवा बनाने की रेसिपी..... 


लाइव टीवी

Trending news