Hair Protein Treatment: मूंगफली से बनाएं बालों को घना और चमकदार, बस इस तरह से करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11502225

Hair Protein Treatment: मूंगफली से बनाएं बालों को घना और चमकदार, बस इस तरह से करें अप्लाई

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए पीनट हेयर मास्क लेकर आए हैं। मूंगफली प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है इसलिए पीनट हेयर मास्क के उपयोग से आपके बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। 

Hair Protein Treatment: मूंगफली से बनाएं बालों को घना और चमकदार, बस इस तरह से करें अप्लाई

How To Make Peanut Hair Mask: हर कोई सुंदर और खूबसूरत बालों की ख्वाहिश रखता है। लेकिन आज के समय की लाफस्टाइल, खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपके के बाल डैेमेज होने लगते हैं। ऐसा बालों में प्रोटीन की मात्रा में कमी की वजह से होता है।

वैसे तो आप डाइट के जरिए भी बालों में प्रोटीन की मात्रा को बैलेंस कर सकते हैं। लेकिन अगर आप डाइट के साथ-साथ बालों में ऊपर से प्रोटीनयुक्त मास्क अप्लाई करते हैं तो इससे आपके बालों में जल्दी सुधार होने लगता है।

इसलिए आज हम आपके लिए पीनट हेयर मास्क लेकर आए हैं। मूंगफली प्रोटीन की अच्छी मात्रा से भरपूर होती है इसलिए पीनट हेयर मास्क के उपयोग से आपके बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट दिया जा सकता है।

इस हेयर मास्क के उपयोग से आपके बाल शाइनी और सोफ्ट दिखने लगते हैं, तो चलिए जानते हैं पीनट हेयर मास्क (How To Make Peanut Hair Mask) बनाने की विधि-

पीनट हेयर मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

मूंगफली का पेस्ट 1 कप 

विटामिन-ई 2 कैप्‍सूल 

नारियल का तेल 1 बड़ा चम्मच 

पीनट हेयर मास्क कैसे बनाएं? (How To Make Peanut Hair Mask)

पीनट हेयर मास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले मूंगफली को छील लें।

फिर आप मूंगफली के दानों को मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। 

इसके बाद आप इस पेस्ट में नारियल का तेल और विटामिन-ई कैप्सूल को पंचर करके डाल दें।

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मास्क बना लें।

अब आपका पीनट हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है। 

पीनट हेयर मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Peanut Hair Mask)

पीनट हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को धोकर सुखा लें।

फिर आप इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक अच्छी तरह से लगा लें। 

इसके बाद आप इस मास्क को करीब 30 मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें।

फिर आप अपने बालों को बिना शैंपू लगाएं अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। 

इससे आपके बालों को आसानी से प्रोटीन ट्रीटमेंट मिल जाता है। 

Trending news