आए-दिन होने वाले सर्वेक्षणों की इस कड़ी में एक नया शोध सामने आया है, जिसके नतीजे महिलाओं की एक अन्य अपेक्षा की ओर इशारा कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के रटगर्स यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और प्रसिद्ध लेखिका हेलेन फिशर का कहना है कि ज्यादातर महिलाएं अपनी तारीफ करने वाले पुरुष की तरफ आकर्षित होती हैं. अपनी तारीफ सुनने पर महिलाएं मुस्कुराती हैं, शरमाती हैं और उस पुरुष की बातों पर ज्यादा गौर करती हैं. आसान शब्दों में कहें तो ज्यादातर महिलाओं को पुरुषों का फ्लर्ट करना अच्छा लगता है.
व्यक्तित्व से मेल खाते पुरुष की ओर महिलाएं जल्दी आकर्षित होती हैं. एक ऑनलाइन डेटिंग साइट पर 60 पुरुषों और 60 महिलाओं पर की गई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि खुद से ज्यादा अच्छा दिखने पर लोगों में इस बात का डर हो जाता है कि पार्टनर का कहीं और अफेयर हो सकता है, जबकि कम आकर्षित दिखने पर ये ख्याल आने लगता है कि मुझे इससे अच्छा पार्टनर भी मिल सकता था.
2010 में की गई एक स्टडी में सामने आया था कि महिलाएं अक्सर अपनी उम्र में बड़े पुरुषों की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाती हैं. इसका कारण मैच्योरिटी लेवल का ज्यादा होना या कई बार पैसा भी होता है. ये बात खासतौर से खुद कमाने वाली महिलाओं पर ज्यादा लागू होती है.
हंसी खूबसूरत हो तो हर कोई दीवाना हो जाता है. महिलाओं को भी ऐसे पुरुष काफी ज्यादा पसंद आते हैं जिनकी हंसी खूबसूरत होती है और जो उन्हें हंसाते भी हैं. वहीं अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले पुरुषों के साथ महिलाएं जल्दी घुलमिल जाती हैं.
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में 286 महिलाओं पर की गई एक स्टडी से पता चलता है कि महिलाओं को सामान्य बॉडी रखने वाले पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं. रिसर्च में ये सामने आया कि महिलाओं ने ज्यादा मसल्स वाले पुरुषों को शॉर्ट टर्म पार्टनर जबकि कम और सामान्य मसल्स वाले पुरुषों को लॉन्ग टर्म पार्टनर के रूप में चुना.
चीन, इंग्लैंड, जर्मनी और अमेरिका के लोगों पर की 2010 की एक स्टडी के अनुसार महिलाए लाल रंग के कपड़े पहनने वाले पुरुषों के प्रति सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं. शोध के लिए महिलाओं को लाल रंग के कपड़ों और अन्य दूसरे रंग के कपड़ों वाले पुरुषों की कुछ तस्वीरें दिखाई गईं. महिलाओं ने लाल रंग के शर्ट या टी-शर्ट पहने पुरूषों को ज्यादा आकर्षक बताया.
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में 177 पुरुषों और 351 महिलाओं पर की गई स्टडी में ज्यादातर महिलाओं ने दाढ़ी की लंबाई के अनुसार पुरुषों में दिलचस्पी दिखाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महिलाएं उन पुरुषों के प्रति ज्यादा आकर्षित दिखीं जिनकी दाढ़ी हल्की बढ़ी हुई थी. इसका कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि हल्की बढ़ी दाढ़ी में पुरुष परिपक्व दिखते हैं, जो महिलाओं को ज्यादा पसंद आता है.
महिलाएं और सुगंधित डिओडरेंट लगाने वाले पुरुषों की तरफ भी बहुत आकर्षित होती हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, महिलाओं ने सुगंधित स्प्रे का उपयोग करने वाले पुरुषों को आत्मविश्वास से भरा और ज्यादा आकर्षित बताया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़