Advertisement
trendingPhotos2322024
photoDetails1hindi

मध्य प्रदेश के इन स्वादिष्ट खानो को खाकर उंगलिया चाटते रह जाएंगे

मध्य प्रदेश अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के साथ स्वादिष्ट खाने के लिए भी मशहूर है. यहां के भोजन में स्थानीय मसालों और पारंपरिक व्यंजनों का मिश्रण होता है. किसी भी फूड लवर के लिए इसका स्वाद लेना जरुरी है.

शाही शेखर

1/6
शाही शेखर

 

 ये रीवा की मशहूर मिठाई है, जो मलाई, खोया और चीनी से बनता है. ये बेहद मलाईदार और स्वादिष्ट होता है.

 

मालपुआ

2/6
मालपुआ

 

 

ये मिठाई पूरे मध्य प्रदेश में लोकप्रिय है. ये मैदे, दूध और चीनी से बना मीठा पैनकेक होता है, जिसे घी में तला जाता है.

 

पोहे-जलेबी

3/6
पोहे-जलेबी

 

ये इंदौर और भोपाल का मशहूर नाश्ता है. हल्के मसालेदार पोहे के साथ मीठी जलेबी का टेस्ट लोग काफी पसंद करते है.

 

दाल बाफला

4/6
दाल बाफला

 

 ये राजस्थान के दाल बाटी जैसा होता है, लेकिन इसमें घी और मसालों का विशेष प्रयोग किया जाता है.इसे चना दाल और इमली की चटनी के साथ परोसा जाता है.

 

भुट्टे का कीस

5/6
भुट्टे का कीस

 

 ये इंदौर का खास व्यंजन है, जिसमें कद्दूकस किया हुआ मक्का दूध और मसालों के साथ पकाया जाता है. इसे नाश्ते में खाया जाता है.

 

बेडई

6/6
बेडई

 

ये ग्वालियर और मुरैना का प्रसिद्ध व्यंजन है. ये मसालेदार उड़द दाल से भरी हुई पुड़ी होती है, जिसे आलू की सब्जी और चटनी के साथ परोसा जाता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़