Advertisement
trendingPhotos1605616
photoDetails1hindi

How To Get Rid Of Dandruff: रीठा है डैंड्रफ का रामबाण इलाज, इस घरेलू नुस्खे से हो जाएगा Dandruff का सफाया

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रीठा का एक कारगर नुस्खा लेकर आए हैं. रीठा में एंटीफंगल गुण पाए मौजूद होते हैं जोकि आपके बालों से डेंड्रफ को दूर भगाने में सहायक होता है.

 

रीठा हेयर मास्क

1/6
रीठा हेयर मास्क

रीठा हेयर मास्क बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए- गुनगुना पानी और रीठा पाउडर.

रीठा हेयर मास्क

2/6
रीठा हेयर मास्क

रीठा हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले रीठा से बीज हटा लें. फिर आप रीठा के छिलकों को मिक्सी में डालें.

रीठा हेयर मास्क

3/6
रीठा हेयर मास्क

इसके बाद आप इनको पीसकर बारीक पाउडर की तरह बना लें. फिर आप एक बर्तन में पानी डालकर गुनगुना कर लें. 

रीठा हेयर मास्क

4/6
रीठा हेयर मास्क

इसके बाद आप इस पानी में कम से कम 2-3 चम्मच रीठा का पाउडर डालें. फिर आप इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब आपका रीठा हेयर मास्क बनकर तैयार हो चुका है. 

रीठा हेयर मास्क

5/6
रीठा हेयर मास्क

रीठा हेयर मास्क को लगाने से पहले आप अपने बालों को शैंपू से धो लें. इसके बाद आप इस पानी से दोबारा अपने बालों को धो लें.

रीठा हेयर मास्क

6/6
रीठा हेयर मास्क

अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस हेयर मास्क को हफ्ते में कम से कम 2-3 बार पानी बाल धोएं. इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या कम होने लगती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़