दुनिया में कई देश ऐसे हैं. जहां इनकम टैक्स (Income Tax) का टंटा नहीं है. यानी चाहे जितना भी कमाओ पूरा बचाओ. ये बात सोचने में भी कितनी अच्छी लगती है. ऐसे देशों में काम करने वाली कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स (Corporate Tax) तक नहीं देना पड़ता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जनता कमाई पर टैक्स हीं नहीं देगी तो देश का काम यानी खर्चा कैसे चलेगा? इस सवाल का जवाब भी देंगे आपको आगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन देशों में कमाई के लिए टूरिज्म (Tourism) को काफी सपोर्ट किया जाता है. इन देशों से टूरिस्ट जब घूमकर वापस जाते हैं तो उनसे वापस जाने का भी टैक्स लिया जाता है.
2024 में शीर्ष टैक्स फ्री देशों की खोज करें, जहां आप अपनी मेहनत से अर्जित आय का लगभग पूरा हिस्सा साथ रख सकते हैं और वित्तीय रूप से टेंशन फ्री जीवन जी सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात से लेकर वानुअतु तक कई ऐसे देश हैं. इन देशों के डिपार्टमेंट सेल्फ वर्किंग मॉडल में काम करते हैं.
TAX लगाने का काम बहुत जटिल होता है. सरकारें अपनी वित्तीय ज़रूरतों और संसाधनों के रखरखाव और आर्थिक विचारधारा के हिसाब से कराधान प्रणाली लागू करती हैं. मिसाल के लिए, प्रचुर तेल भंडार वाले देश अपने नागरिकों पर डायरेक्ट टैक्स लगाने से बच सकते हैं. वो देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तेल और गैस निर्यात से होने वाले राजस्व पर निर्भर रह सकते हैं.
TAX लगाने का निर्णय जटिल है. सरकारें अपनी वित्तीय ज़रूरतों और आर्थिक विचारधाराओं के हिसाब से कराधान प्रणाली लागू करती हैं. मिसाल के लिए, प्रचुर तेल भंडार वाले देश अपने नागरिकों पर डायरेक्ट टैक्स लगाने से बच सकते हैं. वो देश अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए तेल और गैस निर्यात से होने वाले राजस्व पर निर्भर रह सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नौ देशों में कमाई पर टैक्स नहीं लगता है. संयुक्त अरब अमीरात, बहामास, कतर, वानुअतु, बहरीन, सोमालिया, ब्रुनेई, बहरीन और वानुअतु. का नाम लिस्ट में है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़