अगर आपकी अपने पार्टनर (Partner) के साथ किसी बात पर बहस हो गई है या आपके 'वो' आपसे नाराज हैं तो अपने इंटीमेट पलों (Intimate Moments) में रोमांस का एक्सट्रा तड़का ऐड कर दें. इससे आप दोनों का पैचअप (Patch Up) तो हो ही जाएगा, साथ ही यादों की किताब में एक और खूबसूरत पन्ना भी जुड़ जाएगा.
अगर आपकी अपने पार्टनर के साथ किसी बात पर बहस हो गई है या वह आपसे नाराज है तो अपने इंटीमेट पलों के दौरान कुछ खास रिलेशनशिप ट्रिक्स (Relationship Tricks) जरूर अपनाएं. इनसे आप दोनों का पैचअप तो हो ही जाएगा, साथ ही यादों की किताब में एक और खूबसूरत पन्ना भी जुड़ जाएगा
कई कपल्स (Couple) का मानना है कि झगड़े के बाद पैचअप के लिए किया जाने वाला रोमांस (Romance) बेहद हॉट होता है. इससे न सिर्फ लड़ाई खत्म होती है, बल्कि प्लेजर (Pleasure) भी दोगुना मिलता है. अगर आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस हो रही है और आपका मूड लड़ने का नहीं है तो बस एक पैशनेट किस (Passionate Kiss) के साथ यह झगड़ा खत्म कर दें.
अगर आप अपने पार्टनर से नाराज हैं, मगर ये लड़ाई खत्म करना चाहते हैं तो पार्टनर के साथ डर्टी टॉक शुरू कर दें. यह तो सभी जानते हैं कि लड़कियां डर्टी टॉक (Dirty Talk) से जल्दी अराउज (Arouse) हो जाती हैं. लेकिन इन बातों में भी अपनी गरिमा न खोएं.
कई बार कहीं जाते वक्त बीच रास्ते में पार्टनर (Partner) के साथ नोक-झोंक हो जाती है. ऐसे में अपने घर पहुंचने का इंतजार बिल्कुल मत करिए. एक-दूसरे का गुस्सा शांत करने के लिए आपकी कार का सुकून वाला माहौल भी एकदम परफेक्ट साबित होगा. इससे न सिर्फ आपकी फैंटसी (Fantasy) पूरी होगी, बल्कि घर पहुंचने तक आप दोनों एक हॉट सेशन के लिए तैयार भी हो चुके होंगे. हालांकि, रास्ते में अपनी मर्यादा न भूलें.
कई बार हमें अपने पार्टनर पर बहुत तेज गुस्सा आ रहा होता है, मगर किन्हीं वजहों से हम उन्हें बता नहीं पाते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप हार्डकोर सेक्स सेशन (Hardcore Sex Session) से अपनी बात अपने पार्टनर तक पहुंचा दें. इससे आपको वायलेंट होने की जरूरत नहीं होगी और आपके एक्सप्रेशंस पार्टनर को सब कुछ समझा देंगे.
गुस्से व नाराजगी के बाद हुए पैचअप (Patch Up) से आपके हॉर्मोंस (Hormones) भी हैप्पी हो जाते हैं. दरअसल, पैचअप होने के बाद हम बेहद खुश हो जाते हैं और फिर हमारे सेक्स हॉर्मोंस (Sex Hormones) भी एक्टिव होने लगते हैं. इस समय हमारी पार्टनर (Partner) के साथ नजदीकियां एकदम से बढ़ जाती हैं. अगर आप दोनों के प्यार में गहराई है तो यह गुस्सा भी क्षणिक हो होगा. ऐसे में हैप्पी हॉर्मोंस (Happy Hormones) का जमकर फायदा उठाएं और डूब जाएं एक-दूसरे के प्यार में
ट्रेन्डिंग फोटोज़