Advertisement
trendingPhotos911986
photoDetails1hindi

इन संकेतों से जानें कि आप सही Person के साथ हैं या नहीं

कई बार सालों का साथ पार्टनर्स को एक-दूसरे के लिए बोरिंग बना सकता है, लेकिन कुछ संकेत बताते हैं कि आप सही व्‍यक्ति के साथ नहीं हैं. ऐसी स्थिति में पार्टनर्स को मसलों पर बात जरूर करना चाहिए. 

जुम्बा जाना बंद कर दिया है

1/8
जुम्बा जाना बंद कर दिया है

द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी स्थिति होने पर सोचें कि आप जिस रिलेशनशिप में हैं, उसमें अपने शौक, सपनों को साथ लेकर जी रहे हैं या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं है कि दूसरे व्‍यक्ति (Person) के साथ फिट होने के लिए आपने खुद के सपनों, हॉबी को खत्‍म कर दिया है. ऐसे में आपको अपने लिए भी समय निकालना शुरू कर देना चाहिए. 

फैमिली गेदरिंग में जाना बंद कर दिया है

2/8
फैमिली गेदरिंग में जाना बंद कर दिया है

एक-दूसरे के परिवारों के साथ समय न बिताना चिंता का कारण हो सकता है. यदि आप फैमिली गेदरिंग्‍स में अकेले जा रहे हैं या आपका पार्टनर आपको अपनी फैमिली (Family) के हिस्‍से के रूप में न देखता हो तो इस मसले पर आप दोनों को जरूर बातचीत करनी चाहिए. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जैसे- पार्टनर से कुछ छिपाना या उसे लेकर किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस करना. 

कभी बहस न करना

3/8
कभी बहस न करना

ऐसे लोग जो लोग कभी भी किसी भी विषय पर बहस न करें, वे अच्‍छे पार्टनर्स नहीं हो सकते हैं. हमेशा बहस से बचने के लिए कई मुद्दों की अनदेखी कर देना गलत है और यह कई तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को जन्‍म दे सकता है. मान लें कि अंदर का गुबार निकलना भी जरूरी है.

क्‍या आप टीवी के सामने सो जाते हैं

4/8
क्‍या आप टीवी के सामने सो जाते हैं

एक-दूसरे के साथ समय बिताने, बाहर घूमने, एक-दूसरे के साथ का आनंद लेने की बजाय यदि आप अक्‍सर टीवी के सामने ही सो जाते हैं, तो यह इशारा है कि आप गलत व्‍यक्ति के साथ हैं.

बाहर भी अपने दोस्‍त बनाएं

5/8
बाहर भी अपने दोस्‍त बनाएं

कपल्‍स का आपस में दोस्‍त होना अच्‍छी बात है, लेकिन हर तरह की इमोशनल जरूरत के लिए केवल एक-दूसरे पर निर्भर रहना ठीक नहीं है. कपल को एक-दूसरे की बजाय बाहर भी अपने दोस्‍त बनाने चाहिए. अपने सबसे अच्‍छे दोस्‍तों और लवर के बीच में अंतर करना कभी-कभी जरूरी होता है. 

फिजीकल‍ रिलेशंस बनाने से कतराते हैं

6/8
फिजीकल‍ रिलेशंस बनाने से कतराते हैं

यदि आपको यह याद नहीं है कि आपने पिछली बार कब रिलेशंस बनाए थे, तो यह ठीक नहीं है. इसके अलावा इस पहलू को लेकर आप अपने पार्टनर की बजाय किसी और के बारे में सोच रहे हैं तो समझिए कि कुछ गड़बड़ी हो सकती है. इसके लिए आपस में बात करें. विशेषज्ञों से भी परामर्श ले सकते हैं.

आप हर बात पर सहमत हो जाते हैं

7/8
आप हर बात पर सहमत हो जाते हैं

मान लिया कि आप अपने पार्टनर से उस विषय पर सहमत हो जाते हैं, जिसमें उसकी विशेषज्ञता है लेकिन हर विषय पर अपना मत न रखना गलत है. फिर चाहे वह घर-परिवार, बच्‍चों, रिटायरमेंट लाइफ से जुड़े मसले हों या ट्रिप पर जाने के लिए शहर चुनना हो. 

आप भुलक्कड़ होते जा रहे हैं

8/8
आप भुलक्कड़ होते जा रहे हैं

कई बार आप अपने पार्टनर से एक ही सवाल कई बार पूछते हैं, या वे अक्‍सर सुन नहीं पाते हैं और आपसे फिर से पूछने के लिए कहते हैं. यह इस बात का इशारा है कि आपके बीच संवाद सही नहीं हो पा रहा है. या तो आप दोनों की एक-दूसरे से बात करने में रूचि पर्याप्‍त नहीं है या फिर आपके पास बात करने के लिए कुछ खास नहीं है.  (सभी फोटो साभार: द सन) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़