Advertisement
trendingPhotos879482
photoDetails1hindi

Summer Home Remedies: जानिए गर्मी में पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

गर्मियों का मौसम आते ही लोग स्किन (Summer Skin Care) से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से परेशान होने लगते हैं. कुछ लोगों के पसीने से बहुत बदबू आती है और गर्मियों का मौसम आने पर यह समस्या बढ़ जाती है (Summer Sweating Tips). स्ट्रेस, वर्कआउट और गर्मी की वजह से पसीने की समस्या बेहद आम हो जाती है. कुछ घरेलू नुस्खों से इसे ठीक किया जा सकता है (Summer Home Remedies).

पसीने से क्यों आती है बदबू

1/6
पसीने से क्यों आती है बदबू

पसीने के साथ बैक्टीरिया के घुल-मिल जाने से उसमें से बदबू आने लगती है. बैक्टीरिया आमतौर पर स्किन पर मौजूद डेड स्किन पर पनपते हैं. अगर इन्हें रोजाना अच्छी तरह से साफ नहीं किया जाए तो इनमें से बदबू आने लग जाती है. अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान हैं तो उसे दूर करने के लिए आजमाइए ये खास घरेलू नुस्खे (Home Remedies Underarms Smell Solution).

कारगर है एपल साइडर विनेगर

2/6
कारगर है एपल साइडर विनेगर

नारियल के तेल में सेब का सिरका यानी एपल साइडर विनेगर मिला लें. फिर इसे प्रभावित एरिया पर लगाने से अंडरआर्म्स पर पनपने वाले बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं (Apple Cider Vinegar To Remove Underarms Smell).

सोते समय लगा लें एलोवेरा

3/6
सोते समय लगा लें एलोवेरा

रात को सोते समय एलोवेरा जेल को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं. रातभर लगाए रखने के बाद सुबह नहा लें. बदबू से राहत मिल जाएगी और एलोवेरा से स्किन भी सुरक्षित रहेगी (Aloe Vera To Remove Underarms Smell).

गुलाबजल से आएगी खुशबू

4/6
गुलाबजल से आएगी खुशबू

अंडरआर्म्स या पसीने वाली दूसरी जगहों पर गुलाबजल लगाएं और रुई की मदद से साफ कर लें. आप चाहें तो नहाने वाले पानी में भी गुलाबजल मिला सकते हैं. इससे आपके शरीर से खुशबू आने लगेगी (Rose Water To Remove Underarms Smell).

रामबाण है बेकिंग सोडा

5/6
रामबाण है बेकिंग सोडा

नींबू के रस में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिलाएं. इस मिश्रण को 15 मिनट कर अंडरआर्म्स पर लगाकर रखें (Baking Soda To Remove Underarms Smell). इसके बाद नहा लें. पसीने की बदबू से राहत मिल जाएगी.

हफ्ते में 2 दिन लगाएं टमाटर का रस

6/6
हफ्ते में 2 दिन लगाएं टमाटर का रस

सौंदर्य (Beauty) से जुड़ी तमाम समस्याओं में टमाटर एक समाधान के तौर पर काम करता है. अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए भी टमाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है (Tomato Pulp To Remove Underarms Smell). टमाटर का रस निकालकर 15 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाएं और फिर अच्छी तरह से धो लें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से काफी राहत मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़