दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है. ये धीरे-धीरे शरीर में फैलता है और गर्भाशय तक जाता है. काफी लोग ऐसे भी हैं, जो इस बीमारी से दुनिया को अलविदा कर चुके हैं. इससे लोगों को सचेत रहने की काफी जरूरत है. आपको बताते हैं उन सेलिब्रिटी के बारे में जो सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आकर जान गवा चुके हैं
लिस्ट में पहला नाम जेड गुडी का हैं, जो 2002 में ब्रिटेन के रियलिटी शो "बिग ब्रदर" में भी नजर आईं. फिर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रही. शिल्पा शेट्टी के साथ झगड़े को लेकर काफी चर्चा में आई थी. डॉक्टर्स से बीमारी कंफर्म होने के बाद उनको शो छोड़ना पड़ा. इनकी मौत 2009 में सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई थी.
कोलीन रोज़ डेहर्स्ट एक अमेरिकी अभिनेत्री थी. इनका जन्म 3 जून 1924 को हुआ था. इनको सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी और इसी बीमारी के चलते इनकी 21 अगस्त 1991 को मौत हो गई.
यवेटे विल्सन का जन्म 1964 में हुआ था. पेशे से ये एक अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेत्री थी. अमेरिका के दिलों पर राज करती थी. सर्वाइकल कैंसर से इनका 14 जून 2012 को निधन हो गया.
अनीता मुई यिम-फोंग एक हांगकांग गायिका और अभिनेत्री थीं, जो काफी जानी-मानी थी. इनका जन्म 10 अक्टूबर 1963 में हुआ था और सर्वाइकल कैंसर की वजह से 30 दिसंबर 2003 में 40 साल में हो गया.
यूली रचमावती जिनको जूलिया पेरेज़ के नाम से भी जाना जाता था. ये एक इंडोनेशियाई अभिनेत्री, गायिका, मॉडल थी. इनका जन्म 15 जुलाई 1980 में हुआ था. इनको भी सर्वाइकल कैंसर था और इनकी मौत 10 जून 2017 में हो गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़