लड़कों को इन हरकतों से आना चाहिए बाज, वरना फीमेल पार्टनर कर सकती है बाय-बाय
Advertisement
trendingNow12261026

लड़कों को इन हरकतों से आना चाहिए बाज, वरना फीमेल पार्टनर कर सकती है बाय-बाय

लड़कियां काफी सेंसिटिव होती हैं, इसलिए उन्हें साथ बेहद सलीके से बर्ताव करना चाहिए, लेकिन लड़के कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो फीमेल पार्टनर को नागवार गुजरती हैं.

लड़कों को इन हरकतों से आना चाहिए बाज, वरना फीमेल पार्टनर कर सकती है बाय-बाय

Relationship Mistakes By Men: आजकल रिलेशनशिप को टिकाए रखना आग पर चलने के जैसा है, एक छोटी सी गलती भी ब्रेकअप का कारण बन सकती है. खासकर जब आपकी शादी न हुई हो तो रिश्ते की ढोर नाजुक मानी जाती है. जब किसी इंसान से पहली बार प्यार होता है तो आपके जेहन में पॉजिटिव फीलिंग आती है, लेकिन एक साथ रहने या फिर थोड़ा वक्त साथ बिताने के बाद कई सच्चाई सामने आती है, तब आपके पास ये च्वाइस होती है कि उसे स्वीकार करें या नकार दें. लड़कों की बात करें तो, उनकी कुछ आदतें लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं आती. अगर वो इन हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो फीमेल पार्टनर उनसे ब्रेकअप कर सकती हैं.
 

1. बेवजह शक करना

किसी भी रिश्ते की डोर भरोसे पर टिकी रहती है, आपको एक दूसरे पर विश्वास करना होगा. अगर ये नहीं है तो रिश्ते को लंबे समय तक टिकाए रखना मुश्किल है. अगर आप अपनी फीमेल पार्टनर पर बिना किसी ठोस वजह के शक कर रहे हैं, लड़की इसे रेड फ्लेग मानेगी और आपको एक दिन बाय-बाय कह सकती है. इसलिए बार-बार उनका फोन चेक न करें, दोस्तों से मिलने पर शक न करें, हमेशा लाइव लोकेशन भेजने की जिद न करें, क्योंकि ये बिहेवियर टॉक्सिक माना जाता है.

2. कम्युनिकेश गैप न करें

अगर आप एक घर में रहते हैं या अलग-अलग लोकेशन पर, आपके बीच किसी तरह का कम्यूनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए. लड़के अपने काम में कितने भी बिजी क्यों न हों, लेकिन फुर्सत निकालकर थोड़ी देर बात कर लें, या हाल चाल पूछ लें. अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो बात करना और भी जरूरी हो जाता है.

3. झूठ बोलना

लड़कियों को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आती है कि उनका पार्टनर उनसे झूठ बोले, ये रिश्ते की ढोर को कमजोर करती है. इससे बचने के लिए अपने रिलेशनशिप में ट्रांसपैरेंट रहना जरूरी है. अगर आप अपने दोस्त से मिलने जा रहे हैं, कोई फाइनेंशियल डिजीजन लेने वाले हैं, जॉब चेंज करने वाले हैं, तो अपने फीमेल पार्टनर से कुछ भी न छिपाएं, क्योंकि बाद में ये बातें पता चलेंगी तो झगड़े हो सकते हैं.

4. नशा करना

अगर आप सिगरेट, शराब या ड्रग्स लेते हैं, तो ये आदत फीमेल पार्टनर को परेशान कर सकती हैं, बेहद मुमकिन है कि फिर वो आपके साथ अपना फ्यूचर नहीं देख पाएंगी. नशा करने का बुरा असर ये होता है कि आप शराब पीकर या ड्रग्स लेकर होश खो बैठते हैं और फिर पार्टनर से बुरा बर्ताव करने लगते हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो सके, इन आदतों से तौबा कर लेनी चाहिए.

Trending news