Relationship Tips: आज हम आपके लिए कुछ एक्टिविटीज़ लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बुजुर्गों की लाइफ को हंसता खेलता बनाने में मदद करती हैं, तो चलिए जानते हैं बुजुर्गों के लिए मजेदार एक्टिविटीज़.
Trending Photos
Fun Activities For Seniors: घर के बुजुर्गों (Elderly People) घर में रह-रहकर अकेलेपन के शिकार हो जाते हैं क्योंकि वो अपनी सारी जिम्मेदारियों को पूरा कर चुके होते हैं तो रिटायरमेंट के बाद वो घर पर रहकर बस वक्त काटते रहते हैं. ऐसे में वो घर पर खुद को अनवॉंटेड समझने लगते हैं जिसकी वजह से वो एक बोरिंग लाइफ जीने को मजबूर हो जाते हैं. अगर आपके घर पर भी आपके दादा-दादी या कोई बुजुर्ग है तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ एक्टिविटीज़ लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बुजुर्गों की लाइफ को हंसता खेलता बनाने में मदद करती हैं, तो चलिए जानते हैं (Fun Activities For Seniors) बुजुर्गों के लिए मजेदार एक्टिविटीज़.....
बुजुर्गों के लिए मजेदार एक्टिविटीज़ (Fun Activities For Seniors)
खेलों से जोड़ें
अगर आप अपने दादा-दादी को कोई आउट डोर खेल खिलाएं तो इससे उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ बेहतर बनी रहती है. ऐसे में आप उनकों गोल्फ, कैरम, पूल या बैडमिंटन जैसे गेम्स से जोड़े
डांस या संगीत से जोड़ें
अक्सर आपने क्लासिकस डांस या संगीत परफॉरमेंस के ऑडिएंस में बुजुर्गों को जरूर देखा होगा. इसके अलावा आप बुक रीडिंग ग्रुप, एक्टिंग या संगीत आदि से जुड़े ग्रुप से अपने दादा-दादी को जोड़ने में मदद करें.
सामाजिक गैदरिंग से जोड़ें
आप अपने दादा-दादी के अकेलेपन को दूर करने के लिए उनको कई सोशल गैदरिंग का हिस्सा बनाने में सहायता कर सकते हैं. ऐसे में आप उनको मूवी स्क्रीनिंग या कला समीक्षा जैसी गैदरिंग में वे हिस्सा दिलाकर सोसायटी से जोड़ सकते हैं.
आर्ट-क्राफ्ट से जोड़ें
कला की कोई उम्र नहीं होती हैं. ऐसे में आप अपने दादा-दादी को पेंटिंग, ड्रॉइंग, स्केचिंग, पेपरक्राफ्ट, बीडिंग, सिलाई या कढ़ाई जैसी क्रिएटिव एक्टीविटी से जोड़ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं