Summer Tips: बिना एसी घर रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल, बस फॉलो कर लें घर को गर्म होने से बचाने वाले ये नेचुरल उपाय
House Cooling Tips: यदि आप भी कम पैसे में अपने घर को तपती गर्मी में ठंडा रखना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है. यहां आप नेचुरल तरीके से घर को ठंडा रखने के उपायों को जान सकते हैं.
गर्मी का मौसम आते ही घर को ठंडा रखना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. हालांकि एयर कंडीशनर घर को मिनटों में कूल रखने का एक अच्छा विकल्प है लेकिन यह जेब पर बहुत भारी पड़ता है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए आप नेचुरल तरीकों को अपनाना एक बेहतरीन विकल्प होता है. ये तरीके न सिर्फ आपके घर को ठंडा रखते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं.
पर्दे- खिड़कियों का सही उपयोग
घर को फ्रेश रखने के लिए हमेशा खिड़कियों को सुबह और शाम को खोलकर रखें. लेकिन ध्यान रखें इसमें जालियां लगी हो. दिन में जब धूप तेज हो, तो खिड़कियों और दरवाजों को पर्दों से ढक दें. इसके लिए सफेद या हल्के रंग के सूती पर्दे ले लें जो गर्मी को परावर्तित कर दें. इसके साथ ही खिड़कियों पर बाहर की तरफ बांस की चटाई लगाएं. यह सीधी धूप को रोकने में मदद करती है और एयर सर्कुलेशन को बनाए रखती है.
वेंटिलेशन का रखे ध्यान
किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाएं. ये गर्म हवा को बाहर निकालने में मदद करते हैं. घर को पूरी तरह से पैक ना करें इससे ह्यूमिडिटी के कारण घुटन हो सकती है.
पौधे लगाएं
पेड़ न सिर्फ छाया देते हैं बल्कि वातावरण को भी ठंडा रखते हैं. ऐसे में घर के आसपास जितना हो सके छायादार पौधे लगाएं. साथ ही घर के अंदर एलोवेरा, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट जैसे पौधे रखें. ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं और वातावरण को थोड़ा ठंडा रखने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 5 सदाबहार फूलों से बढ़ाएं घर-आंगन की रौनक, ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं
ये टिप्स भी हैं कारगर
गर्मी के दिनों में घर में सिर्फ सीएफएल या एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें. ये कम गर्म होते हैं. घर में हमेशा कुकिंग के दौरान सीलिंग फैन एग्जॉस्ट फैन चालू रखें. इसके अलावा यदि आपका घर टॉप फ्लोर पर है तो इसकी छत को आप सफेद चूना से रंग सकते है. इससे यह ज्यादा गर्म नहीं होगा और घर ठंडा रहेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.