How To Get Even Skin Tone: इवन स्किन टोन के लिए इस्तेमाल करें बादाम स्क्रब, चेहरे की दबी हुई रंगत निखर जाएगी
Advertisement
trendingNow11547057

How To Get Even Skin Tone: इवन स्किन टोन के लिए इस्तेमाल करें बादाम स्क्रब, चेहरे की दबी हुई रंगत निखर जाएगी

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए बादाम स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम स्किन पर एक नेचुरल मॉइश्चर की तरह काम करता है. 

 

How To Get Even Skin Tone: इवन स्किन टोन के लिए इस्तेमाल करें बादाम स्क्रब, चेहरे की दबी हुई रंगत निखर जाएगी

How To Make Almond Scrub: बादाम एक बहुत ही हेल्दी ड्राय फ्रूट है जोकि कई ऐसे गुणों से भरपूर होता है जिससे आपकी सेहत और स्किन बेहतर बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बादाम स्क्रब बनाने की विधि लेकर आए हैं. बादाम स्किन पर एक नेचुरल मॉइश्चर की तरह काम करता है. इसके साथ ही बादाम स्क्रब आपकी स्किन से डेड स्किन को आसानी से रिमूव कर देता है.

इससे आपके चेहरे की डीप सफाई हो जाती है जिससे आपकी दबी हुई रंगत निखर कर नजर आने लगती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Almond Scrub) बादाम स्क्रब बनाने की विधि.....

बादाम स्क्रब बनाने की आवश्यक सामग्री-

दूध 6-7 चम्मच 
बादाम दो से तीन 

बादाम स्क्रब कैसे बनाएं? (How To Make Almond Scrub)
 

बादाम स्क्रब बनाने के लिए आप सहसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें थोड़ा सा दूध डालें.
इसके बाद आप इसमें एक मुट्ठी बादाम डालें.
फिर आप इनको रात भर भिगोकर रख दें. 
इसके बाद आप अगली सुबह बादाम और दूध को मिक्सी में डालें.
फिर आप इनको अच्छी तरह से पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें. 
अब आपका बादाम स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है.
फिर आप इसको लगाने से पहले चेहरे को वॉश कर लें.
इसके बाद आप चेहरे को पौंछकर स्क्रब को अच्छी तरह से लगा लें
फिर आप चेहरे की सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें.
इसके बाद आप इसको करीब 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप कोई क्रीम जरूर अप्लाई करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news