Remove Burnt Stains: खाना बनाए जाने वाले बर्तनों में कई बार जिद्दी दाग रह जाते हैं, जिनको आसानी से साफ नहीं किया जा सकता है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि इन दागों को हटाने के लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपनाए जाएं.
Trending Photos
Remove Stains from Utensils: खाना बनाना और खाना सबको अच्छा लगता है. हालांकि, कई बार खाना बनाते समय सब्जी या कोई अन्य डिश जल जाते हैं और इनके दाग निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार तो इंसान की पसीना छूट जाता है और फिर भी ये दाग नहीं निकलते हैं. ऐसे में कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर इन दागों से छुटकारा पाया जा सकता है. इनको अपनाकर पुराने दाग भी आसानी से छुटाए जा सकते हैं और बर्तन फिर से नए से लगने लगते हैं.
हल्दी के दाग
अगर बर्तन में हल्दी के दाग रह गए हैं तो इसको भी निकाला जा सकता है. इसके लिए सबसे पहने बर्तन में बचा हुए खाना हटा दें. इसके बाद ऐसे बर्तनों को 1 कप सिरका मिलाए दो कप पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें. अगली सुबह पानी में लिक्विड जेल मिलाएं और साबुन के इस घोल को बर्तन के दाग वाली जगह पर थोड़ी देर रखें और फिर हल्के से स्क्रब करें. इसके बाद बर्तन को धो लें. यकीन मानिए आपने ऐसे बर्तन दोबारा से नए से चमकने लगेंगे.
धुलाई के बाद पोंछना
अक्सर आपने देखा होगा कि बर्तन तो साफ तरह से धुल जाते हैं,लेकिन उनमें साबुन के दाग रह जाते हैं, जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं. ऐसे में बर्तन साफ करने के बाद सबसे बेहतर तरीका यह है कि इनको किसी साफ कपड़े से पोंछ लें. इससे बर्तन के सूखने के बाद दिखने वाले दाग नहीं रहेंगे.
बर्तनों की चिकनाई
बर्तनों पर रह गई चिकनाई को भी आसानी से हटाया जा सकता है. इसके लिए गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं. अब लिक्विड जेल या साबुन के पानी के घोल से बर्तन को स्क्रबर से साफ करें. अब इनको साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें. बर्तन पूरी से तरह से साफ हो जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)