Wheat Flour Hacks: बहुत काम का है गेहूं का आटा, रोटी-पराठा बनाने के अलावा इन कामों के लिए भी करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow1889549

Wheat Flour Hacks: बहुत काम का है गेहूं का आटा, रोटी-पराठा बनाने के अलावा इन कामों के लिए भी करें इस्तेमाल

किचन में रखा आटा आपकी लाइफ को बहुत आसान बना सकता है (Wheat Flour Hacks). इससे घर में मौजूद चींटियों को भगाने के साथ ही ब्यूटी हैक्स के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है (Wheat Flour Uses).

गेहूं के आटे के इस्तेमाल

नई दिल्ली: हर घर की रसोई (Kitchen Hacks) में कुछ ऐसी चीजें पाई जाती हैं, जिनसे हमारी जिंदगी को काफी आसान बनाने में मदद मिलती है. किचन में रखे ईनो (Eno Uses), बेकिंग सोडा (Baking Soda Benefits) आदि के साथ ही गेहूं का आटा भी काफी इस्तेमाल किया जाता है (Wheat Flour Uses). जानिए गेहूं के आटे के कुछ हैक्स (Wheat Flour Hacks).

  1. बहुत काम आएगा घर में रखा आटा
  2. खुशबू से भाग जाएंगी चींटियां
  3. शैंपू की तरह करें इस्तेमाल

रोज काम आता है गेहूं का आटा

आटे से हर घर में रोजाना कुछ न कुछ जरूर बनाया जाता है. कहीं रोटी/पराठा/पूरी बनती है तो कहीं हलवा या कुकीज. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंदर्य (Beauty) को निखारने और कई दूसरे कामों के लिए भी गेहूं के आटे का इस्तेमाल (Wheat Flour Uses) किया जाता है? जानिए घर में कैसे करें गेहूं के आटे का इस्तेमाल (Wheat Flour Hacks).

यह भी पढ़ें- शनिवार को कभी न खरीदें ये चीजें, जिंदगी में बनी रहेगी सुख-शांति

भाग जाएंगी घर में मौजूद चींटियां

कई बार घर के अलग-अलग हिस्सों में चींटियां आ जाती हैं. अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है तो चींटियों वाली जगह पर आटे से एक लाइन बना दें. चींटियों को आटे की खुशबू पसंद नहीं होती है और इसलिए वे वहां से भाग जाती हैं.

चमक जाएंगे स्टील के बर्तन

स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को आटे से चमकाया जा सकता है (Stainless Steel Cleaner). इसके लिए एक साफ, सूखे कपड़े पर थोड़ा सा आटा छिड़कें और स्टेनलेस स्टील के बर्तनों को चमकाने के लिए इस कपड़े का इस्तेमाल करें. किचन सिंक को साफ करने के लिए भी आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है (Kitchen Sink Cleaner). इसके लिए किचन सिंक को सुखा लें. इसमें एक चम्मच सूखा आटा डालें और स्क्रबर से रगड़ें. 5 मिनट बाद पानी चला दें और सिंक को अच्छी तरह से धो दें. ऐसा करने से सिंक की चमक बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ें- अब घर में इस तरीके से उगाएं लहसुन, सब्जी मंडी जाने की टेंशन होगी खत्म

ड्राई शैंपू की तरह करें इस्तेमाल

अपने बालों में ड्राई शैम्पू करने के लिए आप आटे का इस्तेमाल किया जा सकता है और बालों के अतिरिक्त तेल को भी अवशोषित कर सकते हैं (Dry Shampoo Uses). आटे को छलनी से अच्छी तरह से छान लें. मेकअप ब्रश की मदद से अपने बालों की जड़ों में आटा लगाएं. आटे को 30 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगा रहने दें, फिर एक्सट्रा आटे को ब्रश से झाड़ दें. आटा तेल को सोखने में मदद करेगा और आपके बाल शाइनी नजर आएंगे.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news