राज्य में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नागौर दौरे पर आएं बीजेपी मंत्री ने नागौर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही.
Trending Photos
जयपुर: केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री सी आर चौधरी ने प्रदेश में मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करने की बात कही है. अपने गृह क्षेत्र नागौर के दौरे के दौरान शुक्रवार को जन संपर्क के लिए पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी ने यह बात कही है.
केंद्रीय सरकार की योजनाओं एवं जनहित योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंत्री चौधरी ने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार आम एवं ख़ास सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए जो योजनाएँ क्रियान्वित की उसके आधार पर बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 के लक्ष्यों को पूरा करने की बात कही है.
उन्होंने बताया कि इसको लेकर आगामी 24 एवं 26 मार्च को केंद्रीय नेतृत्व से जुड़े बड़े नेता हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर बीजेपी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.