बीएसपी ने राजस्थान में 5 और प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नेताओं को दिया टिकट
Advertisement
trendingNow1515541

बीएसपी ने राजस्थान में 5 और प्रत्याशियों की घोषणा की, इन नेताओं को दिया टिकट

पार्टी की नयी सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है.

फाइल फोटो

जयपुर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की पांच और सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

पार्टी की नयी सूची में उसने बीकानेर से भैराराम मेघवाल, चुरू से हरि सिंह चाहर, सीकर से सीतादेवी, जयपुर ग्रामीण से विरेंद्र सिंह विधूड़़ी और करौली धौलपुर से रामकुमार बैरवा को टिकट दी है.

इससे पहले दो सूची में पार्टी राज्य के लिए क्रमश: पांच और छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट से बसपा प्रत्याशी और बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी का पर्चा खारिज हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं और खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है.

Trending news