कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली की 7 में से 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कांग्रेस ने दिल्ली की सात में से छह लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान सोमवार को कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा है.
वहीं पार्टी ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है. साथ पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली से अजय माकन को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से पार्टी ने राजेश लिलोथिया को टिकट दिया है. पश्चिम दिल्ली से पार्टी से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है.
बता दें कि बीजेपी ने रविवार को दिल्ली की सात में से 4 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इनमें हर्षवर्धन को चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया गया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से एक बार फिर से मनोज तिवारी को टिकट को दिया गया है.
पश्चिमी दिल्ली से साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं दक्षिण दिल्ली सीट से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.