#IndiaKaDNA: अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस राज में नेहरू की गलतियों को छुपाया गया'
Advertisement

#IndiaKaDNA: अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस राज में नेहरू की गलतियों को छुपाया गया'

ZEE NEWS के मंच पर राजनीति का महासंवाद, राजनीतिक मंच के हर बड़े खिलाड़ी आज़ ZEE न्यूज़ के मंच पर देश से रूबरू हो रहे हैं. 

#IndiaKaDNA: अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस राज में नेहरू की गलतियों को छुपाया गया'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) की राजनीतिक बिसात सज चुकी है. मोहरे भी तैयार हैं, लेकिन मुद्दे क्या होंगे, जो राजपथ का रास्ता तय करेंगे. इन्हीं सवालों को खोजने के लिए आज ZEE NEWS के मंच पर राजनीति का महासंवाद #IndiaKaDNA यानी चौकीदारों का सबसे बड़ा सम्मेलन सोमवार को हुआ. 2019 के सबसे बड़े राजनीतिक मंच पर आज लगातार आपको आपके हर सवाल का जवाब मिला.

राजनीतिक मंच के हर बड़े खिलाड़ी आज़ ZEE न्यूज़ के मंच पर देश से रूबरू हुए.

LIVE अपडेट

- अमित शाह ने कहा, 'मैं विश्‍वास से कहता हूं कि मतगणना में सीटों की संख्‍या और मार्जन देखकर विपक्षियों का दिल दहल जाएगा.'

- अमित शाह ने कहा, 'विपक्ष खयाली खिचड़ी पका रहा है. देश में बीजेपी की सरकार बनेगी और मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. बीजेपी को 282 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.'

- अमित शाह ने कहा, 'पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने मुझे चुनाव लड़ने से रोकने के लिए मेरे ऊपर 5 मुकदमे लगा दिए. ममता को इस बार जनता की ताकत का पता चलेगा.'

- अमित शाह ने कहा, 'समझौता ब्लास्ट पर फैसले को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.'

- अमित शाह ने कहा, 'ईवीएम को हैक करने की चुनौती किसी पार्टी ने कबूल नहीं की. ईवीएम पर फैसला चुनाव आयोग को लेना है.'

- अमित शाह ने कहा, 'वोटों के लिए कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाया. हिंदू आतंकवाद का आरोप लगाने वाले जनेऊ पहनकर वोट मांगने जा रहे हैं.'

- अमित शाह ने कहा, 'इंदिरा गांधी ने जेएनयू को बंद कर दिया था. कांग्रेस ने इस देश की संस्थाओं को कमजोर किया.'

- अमित शाह ने कहा, 'कश्मीर समस्या के लिए जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं. कांग्रेस शासन में नेहरू की गलतियों को छुपाया गया. चीन को वीटो पावर पंडित नेहरू की वजह से मिली.'

- अमित शाह ने कहा, 'कश्मीर में अलग पीएम बनाने की कोशिशों को हम कामयाब नहीं होने देंगे. कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा.'

- अमित शाह ने कहा, 'मैं बूथ पर काम करने वाला पोस्‍टर चिपकाने वाला व्‍यक्ति था. आज भाजपा का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनना मेरे लिए गौरव की बात है.'

- कांग्रेस अगले 5 साल भी सत्ता से दूर रहेगी. BJP के नए वोट बैंक को मीडिया नहीं समझ सकती. : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

- अमित शाह ने कहा, 'यूपी में हमें सतर्कता के साथ चुनाव लड़ना होगा.'

- अमित शाह ने कहा, 'जहां तक आर्टिकल 35ए का सवाल है, 2020 में राज्‍यसभा का भी मानचित्र बदलेगा. राज्‍यसभा में भाजपा और मजबूत होगी.'

- अमित शाह ने कहा, 'गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस की चार पीढ़ियों से चल रहा है. हमारी सरकार ने गरीबों के लिए धरातल पर काम किए हैं. जन-धन योजना, उज्जवला योजना से गरीबों की स्थिति में बदलाव आया. 60 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों स्वास्थ्य बीमा दिया गया.'

- अमित शाह ने कहा, 'नरेंद्र मोदी की शख्‍सियत कठोर और त्‍वरित फैसले लेने वाले व्‍यक्ति की है. आज दुनिया में संदेश गया है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अपने सैनिकों पर हुए हमले का बदला लेने की ताकत भारत में भी है.'

- अमित शाह ने कहा, 'स्वार्थ के लिए किये गये गठबंधन कामयाब नहीं होते हैं. देश में महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है. यूपी में गठबंधन कैसा है, अन्य राज्यों में गठबंधन का रूप सबको पता है.'

- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'जब भी हमला होगा, गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. आत्मरक्षा के लिए हमला करना हमारा अधिकार है. पुलवामा के बदले के लिए हम चुनाव तक का इंतजार नहीं कर सकते थे.'

- अमित शाह ने कहा, 'गठबंधन हुआ ही नहीं है. सब एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.'

- बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'लोकसभा चुनाव 2019 को बीजेपी कार्यकर्ता हल्के में नहीं ले रहे हैं. हर चुनाव चुनौती होता है. इस बार भी देश में मोदी लहर है. देश कह रहा है एक बार फिर से मोदी सरकार'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हमारे राज्य जातीय आधार पर कोई भेदभाव नहीं है. गाय के प्रति हरियाणा में प्रेम है. हरियाणा में हम गोरक्षा करते रहेंगे. गोरक्षा के नाम पर कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होती है.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'जाट आरक्षण पर मांग मानने के बाद भी हुआ आंदोलन. जाट आरक्षण के पीछे राजनीतिक खेल है.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'गुरुग्राम की घटना क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद था. उसे सांप्रदायिक रंग दिया गया.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'बलात्कार की घटनाएं राजनीतिक नहीं सामाजिक समस्या है. सहमति से संबंध बनाने के बाद रेप के आरोप लगाए जाते हैं. 95 फीसदी रेप की घटनाएं आपस में जानने वालों के बीच होती हैं.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रक्रिया थोड़ी लंबी है. पीएम मोदी ने कहा है कि 2019 के बाद भ्रष्टाचारियों को जेल के अंदर पहुंचाएंगे.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हरियाणा में ईमानदारी का माहौल है. नेताओं से संकल्प लिया कि भ्रष्टाचार नहीं करना है.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'हरियाणा में हमने 95 फीसदी वादों को पूरा किया. पंचायत चुनाव में 10वीं पास उम्मीदवार हो, इसे हमने अनिवार्य किया.'

- मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'सेना को खुली छूट देन वाले पहले पीएम हैं मोदी.'

- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'राज्य में हमने जींद उपचुनाव से लेकर हर चुनाव में जीत हासिल की है. हमने हरियाणा में करीब 80 फीसदी स्थानीय चुनाव जीते हैं. हम हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे.'

- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमारी सरकार में नया नारा बना जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान'

- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'मैंने अपने बारे में न तो कभी फैसला किया है और न ही करूंगा. जो भी फैसला पार्टी करेगी, वह मेरे लिए मान्‍य होगा. पार्टी जो कहेगी, वो करूंगा. पार्टी के आदेश पर ही लोकसभा चुनाव लड़ा.'

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग चुनाव से पहले ही उठाई गई. दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया, इसलिए यह मुद्दा उठाया. दिल्ली में अराजक और अर्बन नक्सल मुख्यमंत्री है. उनको पूर्ण राज्य किस आधार पर दे दिया जाए. अटल सरकार ने इसके लिए बिल बनाया था.'

- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'आयुष्मान योजना को दिल्ली में केवल इसलिए लागू नहीं किया गया क्योंकि यह पीएम नरेंद्र मोदी की योजना थी.'

- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'सोलर एनर्जी के मामले में भारत पांचवे स्थान पर आ गया है. पर्यावरण मंत्रालय में अब योजनाओं को 100 दिन में मंजूरी मिलती है.'

- डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट कहा करते थे और अब उसी के साथ गठबंधन करने के लिए आतुर हुए जा रहे हैं. शीला दीक्षित के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं केजरीवाल.'

- केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'पूरी दुनिया से लोग भारत में ज्ञान लेने आते थे.' 

- शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'यूपी में एसपी-बीएसपी ने कांग्रेस को हकीकत दिखा दी. महागठबंधन में हाथ मिले हैं दिल नहीं. महागठबंधन के मन में राम बगल में छुरी.'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वालों को शर्म आनी चाहिए.'

- शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'वोट के लिए जनेऊ, त्रिपुंड और मंदिरों के दर्शन कर रहै हैं कांग्रेस नेता. हिंदू आतंकवाद की बात करने वाले मंदिर जा रहे हैं. कांग्रेस 'कालनेमी' राक्षस की तरह है.'

- शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'चौकीदार अब सिर्फ पीएम मोदी नहीं, देश की जनता बन चुकी है. सूरज का पूरब से उगना तय, उसी तरह 23 मई को मोदी सरकार का चुना जाना भी तय है.'

- शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो गई है. मध्य प्रदेश के लोग घबराए नहीं, टाइगर अभी जिंदा है. एमपी में अत्याचार और अन्याय के खिलाफ मामा लड़ता रहेगा.'

- शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कर्जमाफी की योजना कांग्रेस का सबसे बड़ा धोखा है.'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने पूरे मध्य प्रदेश को अप्रैल फूल बना दिया. राहुल गांधी आदतन झूठ बोलते है. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती.'

- उमा भारती ने कहा, 'मैं तो चाहती हूं कि आज रात को ही राम मंदिर का निर्माण हो जाए.'

- उमा भारती ने कहा, 'मोदी सरकार में महिलाओं को बड़े-बड़े मंत्रालय मिले. महिला सशक्तिकरण के कदम सरकार ने उठाए.' 

- उमा भारती ने कहा, 'कांग्रेस गरीबों को समझती नहीं है. कांग्रेस रॉबर्ट वाड्राइज्म से बाहर ही नही आ पा रही है. हम हर गांव की चौकीदारी करेंगे.'

- केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुलेआम गोमांस खाया, लोगों में इस घटना का गुस्सा भरा है- केंद्रीय मंत्री उमा भारती

- उमा भारती ने कहा, 'इस चुनाव में सत्ताविरोधी लहर नहीं है, विपक्षविरोधी लहर चल रही है'

- उमा भारती ने कहा, 'विपक्ष और पाकिस्तान का सुर एक जैसा हो गया है. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा सेना पर सवाल उठाते हैं.'

- उमा भारती ने कहा, 'चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी बार-बार अमेठी गईं. अमेठी और रायबरेली सीटें किसी परिवार की नहीं हैं. राहुल गांधी का हारना तय है.'

- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, 'यूपी में सपा-बसपा गठबंधन से वोट बीजेपी को मिलेगा. एसपी के प्रत्याशी के खड़ा होने पर बीएसपी का वोट बीजेपी को और बीएसपी के प्रत्याशी पर सपा को वोट बीजेपी को मिलेगा.'

- उमा भारती ने कहा, 'रामजन्मभूमि पर प्रियंका गांधी का बयान गैरजिम्मेदाराना है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए'

- उमा भारती ने कहा, 'गंगा पर हिंदू, मुस्लिम, लेफ्ट सब एक हैं. देश का मुस्लिम भी कहता है कि मुझे वजू के लिए गंगाजल चाहिए. पूरी दुनिया गंगा का सम्मान करती है.'

- उमा भारती ने कहा, 'राजनीति से मैं रिटायर नहीं हो रही हूं. अभी लोगों को जागरुक करूंगी और 5 साल बाद फिर से चुनाव लड़ूंगी.'

- उमा भारती ने कहा, 'मैंने 2016 में ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से चुनाव न लड़ने की बात कह दी थी.'

- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, 'यूपीए सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद शब्द को स्थापित करने की कोशिश हुई. हिंदुओं की छवि को खराब करने की कोशिश हुई.'

- स्मृति ईरानी ने कहा, '23 मई के नतीजों में राहुल गांधी को हार मिलेगी.'

- स्मृति ईरानी ने कहा, '26/11 के बाद सरकार कुछ नहीं कर पाई, हमने उरी और पुलवामा का कठोर जवाब दिया.'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'देश का लोकतंत्र अब राजा के हाथ नहीं बल्कि रंक के हाथ में है'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'कांग्रेस के सत्ता में रहने से देश को कोई फायदा नहीं हुआ. उसके सत्ता में न आने से देश को कई नुकसान नहीं होगा.'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'गठबंधन में पीएम को कोई चेहरा नहीं है. उनके पास पीएम मोदी को हटाने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है.'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल गांधी के सभी रिश्तेदारों को राजनीति में आ जाना चाहिए. रॉबर्ट वाड्रा भी कहते हैं कि वो देश की सेवा करना चाहते हैं'

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल गांधी के बारे में ममता बनर्जी, मायावती और लेफ्ट के क्या विचार हैं, यह सभी जानते हैं'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'राहुल गांधी अमेठी का विकास नहीं कर सके तो देश का क्या विकास करेंगे' 

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी में 80 फीसदी घर मिट्टी के थे, लानत है ऐसे सांसद पर'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी के वनवास का 15वां साल चल रहा है'

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी से मैं नहीं बीजेपी चुनाव लड़ रही है'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्र लिखकर राहुल गांधी को अन्य सीट से भी चुनाव लड़ने की सलाह दी'

- स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ अविश्वास का माहौल है'

- केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'अमेठी में एक गांव के लोग 55 साल बाद वोट देंगे, वो क्षेत्र के सांसद से नाराज थे'

- JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, 'यूपी में महागठबंधन सिर्फ दिखावा है'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'महागठबंधन देश को नया पीएम देगा, महागठबंधन पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा है'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'नेताजी जिसे आर्शीवाद देते हैं, वो दोबारा पीएम नहीं बनता'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'गेस्ट हाउस कांड जैसी घटना नहीं होनी चाहिए, मायावती का अपमान, मेरा अपमान होगा'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'राजनीति में प्रियंका का स्वागत है, उनके आने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं' 

- अखिलेश यादव ने कहा, 'चुनाव न लड़ने की रणनीति मायावती की अपनी रणनीति, खुशी होगी कि अगला पीएम यूपी से बने'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'देश के किसी भी कोने से, कोई भी बन सकता है प्रधानमंत्री'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'राफेल मामले की जांच होनी चाहिए, देश सच्चाई जानना चाहता है'

- अखिलेश यादव ने कहा, 'बीएसपी के साथ हमें देश की सबसे बड़ी जीत मिलेगी, गठबंधन का तरीका हमने बीजेपी से सीखा'

- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'देश को सुखोई विमान देने में पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का योगदान, उन्होंने कई बड़े काम किए'

- निर्मला सीतारमण ने कहा, 'चुनाव होते या ना होते, बालाकोट होना तय था'

- क्या सबूत दिखाना सही है, क्या हर कार्रवाई के बाद सेना सबूत दिखाती रहेगी? देश के लिए सोचना चाहिए सरकार और विपक्ष के बारे में नहींः निर्मला सीतारमण 

- एयर स्ट्राइक के सबूत क्या सरकार के पास हैं? इसके जवाब में रक्षा मंंत्री ने कहा कि उरी के समय में भी ऐसी बाते सामने आई थी समय आने के बाद सबूत भी दिखाए जाएंगे. 

- विंग कमांडर अभिनंदन एक दम परफेक्ट सोल्जर हैं, मैं उनसे बहुत प्रभावित हुईंः निर्मला सीतारमण 

- मैं विंग कमांडर अभिनंदन से भी जाकर मिली थीं, वह देश के लिए प्रेरणास्रोत हैंः निर्मला सीतारमण 

निर्मला सीतारमण ने बताया ऑपरेशन की सफलता के बाद खुशी मिली. 

निर्मला सीतारमण ने बताया कि जिस रात भारत ने एयर स्ट्राइक की मैं पूरी रात जागती रही, सुबह 4 बजे सूचना मिली की हमारे सभी पायलट सुरक्षित वापस आ गए हैं.

- यूपीए के समय रक्षा मंत्रालय का बहुत सा काम किया जाना बाकि है ः निर्मला सीतारमण 

- यूपीए के समय सेना के आधुनिकरण का काम नहीं हुआः सीतारमण

-  निर्मला सीतारमण ने कहा विपक्ष ने अपनी हार खुद ही तय कर ली है, पुलवामा हमले पर विपक्ष का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण

निर्मला सीतारमण ने कहा मिशन शक्ति जैसी घोषणा पीएम द्वारा होना ही सही है. डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस पीएमओ में आता है, ये टेक्निकली भी सही है.

- डीआरडीओ द्वारा मिशन शक्ति की सफलता पर पीएम मोदी की घोषणा पर विपक्षी हमला गलतः निर्मला सीतारमण 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रहित के मामलों पर राजनीति करना सही नहीं है. 

- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता देख रही है कि सेना पर कुछ नेता और राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं. लेकिन जनता इसे बर्दाश्त नहीं करती है.

- आप मुसलमानों को कश्मीर के अलगाववादियों के साथ मत जोड़िएः मुख्तार अब्बास नकवी 

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी जी के राज में कोई दंगा नहीं हुआ. मोदी जी बिना तुष्टीकरण के विकास करने में विश्वास रखते हैं.

मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि मोदी सरकार की कई योजनाओं से अल्पसंख्यक मुख्यधारा में पहुंचे है.

मुख्तार अब्बास नकवी ने समझौता ब्लास्ट केस में कोर्ट के फैसले से नाखुश होने वाले लोगों को नासमझ बताया

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ हिंदुओं के विकास के लिए काम नहीं किया है. मोदी जी ने सत्ता के गलियारों से दलालों को भगाया

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्षता का चोला पहनने वाले लोग हैं, उनके पास कोई आंकड़ा नहीं है कि उन्होंने मुस्लिमों का क्या भला किया है. 

- केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस बार मोदी जी को 35-40 प्रतिशत वोट ज्यादा मिलेगा. मोदी जी समाज के हर तबके का विकास कर रहे हैं.

तेज प्रताप यादव नरेंद्र मोदी ने नौजवानों को ठगने का काम किया है. राहुल गांधी युवाओं की आवाज है. ओवैसी अपने तरीके से काम कर रहे हैं. 

तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं बिहार से राजनीति करना चाहता हूं. छपरा सीट कोई बाहरी आएगा तो मैं उसके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता जानती है जो लालू के परिवार को लड़वाना चाहता है.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि सारण सीट शुरू से ही लालू यादव की है हम आरजेडी के खिलाफ भी हम चुनाव लड़ेंगे. यहां से या तो राबड़ी जी लड़ीं है या फिर लालू जी. 

- तेज प्रताप  ने कहा कि इसे आप बागी तेवर समझिए या कुछ भी समझिए, हम अपने लोगों के लिए प्रचार करेंगे.

- तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने ये कुर्ता पायजामा जनता के लिए पहना है, जनता चाहे तो इसे उतार भी सकती है.

- तेज प्रताप ने कहा कि 15-20 साल से जो लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं मैं उन लोगों के लिए लड़ने का काम करूंगा. एक दलित चेहरा था जिसे पार्टी में पद नहीं मिला था. मैंने उन्हें पद दिलाया था. 

- तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर हम 20 सीट पर घूमेंगे, वहां जो लोग अपने है उन्हें इकट्ठा करेंगे.  

- लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि आरजेडी में जो पार्टी का वर्कर है, युवा है, मेहनती है उनको टिकट दिया जाए. हमने अपने लोगों के लिए स्टैंड लेने का काम किया है.  

- सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि मोदी सरकार अब जनता को भटका रही है, हमें भरोसा है जनता मोदी सरकार को जवाब देगी. इस चुनाव में एक विचारधारा की लड़ाई है.

- टीआरएस नेता के कविता ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा सरकार को मौका मिलेगा.

- टीआरएस नेता के कविता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का अपमान किया है. के कविता ने कहा कि हम पीछे के दरवाजे से नहीं आते है. 

fallback

- सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि देश की जनता गठबंधन को मौका देगी. 2019 में जनता हमें पूर्ण बहुमत से जिताएगी.

- बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि महागठबंधन केवल यूपी तक सीमित नहीं है. नरेंद्र मोदी रोकने की कोशिश करते रहेंगे.

fallback

- कांग्रेस की न्याय योजना पर पीयूष गोयल ने कहा कि झूठ के आधार पर कांग्रेस की राजनीति का पर्दाफाश हो चुका है. कर्नाटक और पंजाब में ये साफ हो गया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कोई कर्जमाफी नहीं हुई है.  

- राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछे जाने पर पीयूष गोयल ने कहा कि अप्रैल फूलडे पर आप ऐसा सवा क्यों पूछ रहे हैं.

पीयूष गोयल ने कहा,  26/11 के समय कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. यूपीए की सरकार में फैसला लेने की क्षमता नहीं थी.

पीयूष गोयल ने रेलवे के बारे में कहा कि पहले ट्रेन के लेट होने की शिकायते पहले मिलती थी. हमने लगातार इस पर मॉनिटरिंग की अब लेट होने का अनुपात कम हो गया है.

पीयूष गोयल देश की बैलेंस शीट हर क्षेत्र में मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ी है.

पीयूष गोयल बताया कि भारत ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान विदेश ऋण को भी कम करने में सफलता हासिल की है.

पीयूष गोयल  ने कहा, '5 साल की सरकार ने देश को नया DNA दिया है'

- पूरा भरोसा है 2019 में मोदी सरकार बनेगीः पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने बताया कि पहले 12-13 प्रतिशत हर वर्ष मंहगाई होती थी हमने लगातार उसे घटने का काम किया है. पिछले माह तो यह 2.5 प्रतिशत आ गई थी.

पीयूष गोयल ने कहा, 2014 में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था मानी जाती थी. आज भारत तय करता है कि विश्व की अर्थव्यवस्था किस तेजी से बढ़ें

पीयूष गोयल  ने बताया कि मोदी इस चुनाव की यूएसपी है. आज पूरा विश्व भारत का सम्मान कर रहा है. आज हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित मानता है.

- केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज भारत का हर व्यक्ति जानता है कि देश के विकास में सभी को मौका मिलेगा. पांच सालों में देश ने ईमानदार नेतृत्व देखा है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव से मिलूंगा तो कहूंगा भैय्या आप गलत दिशा में जा रहे हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल देश विरोधी नारे लगाने वालों के लिए प्रचार करने की बात करते हैं. ऐसे में चुनाव 2019 में हम राष्ट्रवाद को मुद्दा क्यों ना बनाएं. 

मनोज तिवारी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा, कहा- इस देश के लोगों के सामने भारत विरोधी नारे लगाने वालों पर केस करने के लिए आप एनओसी नहीं देंगे?

मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पूर्वांचल का विकास नहीं किया. हमने लोगों के आंसू पोंछे हैं, घरों में गैस दिए है, टॉयलेट की सुविधा दी है.

fallback

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि जिन लोगों ने मोदी जी के खिलाफ जो गठबंधन बनाया है उनका सुर पाकिस्तान की तरफ जा रहा है. हम ऐसे लोगों के साथ नहीं है जो हमारे दुश्मनों के साथ है. मोदी जी के साथ है.

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि आप किसी जाति का संगठन बनाइये लेकिन आप उस संगठन का उपयोग देशहित में करते हैं या देश के विरोध में करते है ये सोचने वाला है.

मालिनी अवस्थी ने कहा कि अब पूर्वांचल के लोग विकास को वोट देते हैं. पूर्वांचल के रग रग में राजनीति बसी हुई है.

fallback

मालिनी अवस्थी ने कहा कि यूपी ने जाति से ऊपर उठकर विकास को तरजीह दी है. यूपी में महिलाओं का मत प्रतिशत 80 प्रतिशत बढ़ा है.

मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों को अखिलेश से नहीं देश से प्यार, पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है.

मनोज तिवारी ने कहा कि राजतंत्र को ललकार, लोकतंत्र का रखवाला...ये निरहुआ रिक्शावाला

मनोज तिवारी ने कहा कि दिनेश लाल यादव का यह कहना कि देश हित में चाहिए फिर से मोदी सरकार, यह देश के इतिहास को बिगाड़ने वालों पर तमाचा है.

- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी  विख्यात गायिका मालिनी अवस्थी और बीजेपी में शामिल हुए भोजपुरी गायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ शामिल हुए

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी चाहे दो सीटों से चुनाव लड़ें, उन्हें भागने के लिए जगह नहीं मिलेगी.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान की हर पंचायत में सड़क और स्कूल है. देश के कोने कोने तक पीएम मोदी का काम पहुंच रहा है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने विपक्ष द्वारा सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जो लोग सेना पर शक कर सकते हैं वह किसी पर भी शक कर सकते हैं.

- राठौर ने कहा कि राहुल गांधी पीछे वालों की सुनकर बोलते है. राहुल गांधी के सभी वायदे सिर्फ चुनावी धमाका है.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि हम युद्ध के लिए जब तैयार होंगे तभी शांति होगी. दुश्मन को आपकी ताकत का एहसास होगा.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार 10 प्रतिशत गरीबों को आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है. गरीबी का सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जा रहा है.

-  राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जिन्हें डर होता है वह सिर्फ बातें करते हैं. डर के कारण ही जो कभी अलग अलग थे आज एक साथ 

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि 2014 में लोगों को मोदी जी का केवल नाम पता था लेकिन 2019 में उनका काम पता है. पूरी दुनिया में मोदी जी का डंका बज रहा है

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सैन्य शक्ति ही क्या, कूटनीति में भी बुरी तरह कूटा है.

fallback

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जिन लोगों को भय होता है वह अलग अलग बातें फालाते हैं ताकि मजबूत लोग सत्ता पर ना आ सके.

- केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि पिछले 5 सालों में मेरे काम करने का तरीका लोग देख चुके हैं.

अबू आजमी ने कहा कि 2019 का चुनाव बता देगा कि जनता किसके साथ है. 45 सालों में बेरोजगारी का स्तर सबसे ज्यादा है.

शाजिया इल्मी ने कहा कि आप मोदी जी से अलग मत रखें लेकिन पाकिस्ता के हितैशी मत बनिए.

fallback

- बीजेपी की नेता शाजिया इल्मी ने कहा, मुझे अबू आजमी की बात से ऐतराज है. चाहे बालाकोट हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे विंग कमांडर को लाना हो, ये बड़ी उपलब्धि है. 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजेपी और अपना दल विकास और सामाजिक न्याय के लिए एक साथ आए. हमने करोड़ों की संख्या में गैस कनेक्शन बांटे हैं, आवास दिए है.

- अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीएम पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए.

- अबू आजमी ने कहा कि जब चौकीदार ही चोर हो जाए तो सबूत मांगना जरूरी हो जाता है.

समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि एयर स्ट्राइक झूठी थी. हमारे यहां 40 लोग शहीद हुए थे तस्वीरें आई थी. वहां से एक तस्वीर नहीं आई.

fallback

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि बीजेपी के जनता के बीच जाकर राम मंदिर नहीं बनाने पर कहना चाहिए कि माफ कर दो इस बार फिर एक बार मोदी सरकार. 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राम मंदिर तो वहीं बनेगा. मस्जिद वहीं बननी चाहिए जहां मुसलमान है. मस्जिद हटाया जा सकता है लेकिन मंदिर नहीं. 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जनता का मूड है 2019 में निर्णायक सरकार देने का है. इस चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रवाद की लहर है.

स्वामी राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता का सवाल ही नहीं है. राम जी जहां पैदा हुए वहां मंदिर बनाना आस्था का सवाल है. संविधान में भी लिखा है लिबर्टी ऑफ फेथ. ये मूलभूत अधिकार है. इसे चुनौती नहीं दे सकते हैं.

स्वामी ने कांग्रेस की न्याय योजना पर कहा कि इसमें कोई गणित नहीं है. कहां से लाएंगे? कुल 4 लाख करोड़ लगेगा, कहां से आएगा? वो टैक्स लगाएंगे? इसमें कोई योजना नहीं है. 

स्वामी ने प्रियंका वाड्रा के सवाल पर कहा कि उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि 2019 में नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करेंगे

- स्वामी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा जल्द ही गिरफ्तार होंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी जेल जाएंगे.

- स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी के घर में एक चर्च है. संडे के दिन उनके घर में प्रायश्चित होता है. अन्य दिन वह पूजा करने जाते है. 

- स्वामी ने कहा, राहुल गांधी एमफिल में फेल है. उनका नाम राहुल विंची है. ये इटालियन नाम है. राहुल गांधी के पास दो पासपोर्ट है. 

- स्वामी ने कहा कि पीएम खुद को चौकीदार कह रहे हैं मैं इससे सहमत नहीं हूं. यह मेरा काम नहीं है.

- स्वामी ने कहा कि मैं चौकीदार नहीं हो सकता, ब्राह्मण होता है ज्ञानी और त्यागी, गीता में लिखा है मेरा काम पकड़ने का काम मेरा नहीं है. मेरा काम सजा देना है. 

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि अरुण जेटली को अर्थशास्त्र की कोई जानकारी नहीं है. मैं क्या करूं ऐसे वित्त मंत्री का, हमारे देश में अर्थशास्त्र जानने वाला कोई वित्त मंत्री था तो वह मनमोहन सिंह था.

fallback

- स्वामी ने कहा कि आर्थिक मामलों को लेकर मोदी सरकार से लोगों में नाराजगी है, नोटबंदी की कल्पना अच्छी थी लेकिन तैयारी नहीं थी.

- स्वामी ने कहा कि जीएसटी के लागू होने से कागजी काम बढ़ा दी गई. रघुराम राजन को हटाने के लिए मुझे संघर्ष करना पड़ा

- स्वामी ने कहा कि कुछ नेता हार के डर से दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. 

- बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश के लोग मोदी को पसंद करते है, बहुत आसानी से लोग उन्हें एक और पारी देंगे. जो विपक्ष में वो पता नहीं कहां है. वो भाग रहे हैं. किसी को नहीं पता कि कहां से चुनाव लड़ना है.

- केशव मौर्य ने कहा कि 23 मई देश से कांग्रेस गई, ना तो सपा का वोट बसपा को ट्रांसफर हो रहा है और ना ही बसपा का वोट सपा को ट्रांसफर हो रहा है.

- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों के लिए केशव मौर्य ने कहा कि यह देश आतंकवाद बर्दाश नहीं करेगा. 

- केशव मौर्य ने कहा कि यूपी में जातिवाद की दीवार गिर गई है, इन चुनावों में निष्पक्ष मतदान होगा. यूपी में बीजेपी 73 सीटों से भी ज्यादा पर जीत दर्ज करेगी. 

- वीके सिंह ने कहा कि दुनिया के हर देश के पास अपनी सेना है, पाकिस्तान इकलौता ऐसा देश है जहां सेना के पास देश है.

- वीके सिंह ने चीन और पाकिस्तान में से किसे साधना कठिन है? इस सवाल के जवाब में कहा कि एक देश विकासशील है और दूसरा कटोरा लेकर घूम रहा है.

- वीके सिंह ने कहा कि 1971 के बाद से पहली बार वायुसेना ने दुश्मन की सीमा में घुसकर वार किया है, सवाल उठाना सही नहीं है.

- वीके सिंह ने कहा कि वहां (पाकिस्तान) कौन पावर में है पता नहीं? कौन चुनौती है ये नहीं कह सकते हैं. दुनिया के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.

fallback

- वीके सिंह ने कहा, हम अपनी कूटनीति की सफलता इसमें मानते हैं कि हम सभी के साथ अच्छे संबंध रख सकते हैं.

- वीके सिंह ने कहा, चीन के साथ सोच समझकर कदम उठाए गए कि संबंध अच्छे करने की कोशिश में ज्यादा जोर देना चाहिए. सीमा विवाद में बारिकियां है. अन्य चीजों पर ध्यान दिया गया है.

- विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने चीन को साधने के सवाल पर कहा, पीएम मोदी ने कहा था कि हमें सभी से दोस्ती करनी है. विश्व के सभी राष्ट्रों में भारत की तरफ से कोई ना कोई गया है. 

- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रियंका का प्रभाव यूपी में कितना है इसका उदाहरण ही है कि राहुल गांधी को केरल से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होने पड़ रहा है.

fallback

-  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारे साथ जनता है, हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. इसका परिणाम बीजेपी को मिल रहा है.

- केशव प्रसाद मौर्य ने महागठबंधन के बनने के सवाल पर कहा कि ये लोग चाहते हैं कि देश में कोई स्थिर सरकार ना बन पाए. 

- जनरल वीके सिंह ने कहा, सेनाएं जब अपना काम करती है तो अपने काम को पूरा करती है, इसके अंदर छींटाकशी की क्या आवश्यकता है. क्या आपको सेना पर विश्वास नहीं?

- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा सेना पर सवाल उठाना शर्मनाक है. जो लोग सवाल उठाने वाले हैं वह बहुत छोटी संख्या में है. जो लोग विश्वास करने वाले हैं. उनकी संख्या बहुत बड़ी है.

- विदेश राज्य मंत्री जनरल (रि) वीके सिंह ने बताया कि हम लोगों को मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल के लिए वोट के लिए कह रहे है. जो लोग सेना पर सवाल उठा रहे हैं वह निम्न स्तर पर गिर गए हैं.

आज #IndiaKaDNA सम्मेलन में शामिल होने वाली हस्तियों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डॉ हर्षवर्धन, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, निर्मला सीतारमण, वीके सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, बीजेपी नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, विख्यात गायिका मालिनी अवस्थी शामिल होंगे.

Trending news