तेलंगाना के किशन रेड्डी हुए मोदी कैबिनेट में शामिल, शपथ लेने का बाद बोले 'भारत माता की जय'
Advertisement
trendingNow1533524

तेलंगाना के किशन रेड्डी हुए मोदी कैबिनेट में शामिल, शपथ लेने का बाद बोले 'भारत माता की जय'

जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, भारत माता की जय.

इस चुनाव में उन्होंने TRS के साई किरण यादव को हराया. (फोटो साभार फेसबुक जी किशन रेड्डी)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण जारी है. तेलंगाना के सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी को भी मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्होंने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, भारत माता की जय.

इस चुनाव में उन्होंने TRS के साई किरण यादव को हराया. जानकारी के मुताबिक, वे आज दिल्ली पहुंचे थे. बता दें, शपथ ग्रहण से पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर संभावित मंत्रियों से मुलाकात की थी. इस चुनाव में बीजेपी ने चार सीटें जीती हैं.

fallback
(फोटो साभार फेसबुक जी किशन रेड्डी)

जी किशन रेड्डी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वे दो बार लगातार अंबरपेट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. इस चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के अदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर और सिकंदराबाद सीट से चुनाव जीती है.

Trending news