अमरोहा के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की पिछले पांच सालों के कार्यकाल के दौरान लोकसभा में उनकी उपस्थिति 90 प्रतिशत रही है. इस दौरान इन्होंने 23 डिबेट में भाग लिया और 342 सवाल पूछे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर इस वक्त बीजेपी का सांसद है. साल 2014 में यहां से बीजेपी से कुंवर सिंह तंवर ने सपा की हुमेरा अख्तर को 1,58,214 वोटों से हराया था. यहां बसपा तीसरे नंबर पर और रालोद चौथे नंबर पर रही थी. अमरोहा बीते दिनों NIA की छापेमारी के कारण सुर्खियों में भी रहा था.
ये है राजनीतिक इतिहास
1952 से लेकर 1971 तक इस सीट पर शुरुआती तीन बार कांग्रेस और फिर लगातार दो बार सीपीआई ने जीत दर्ज की थी. 1977, 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस और 1989 में एक बार फिर जनता दल ने यहां जीत दर्ज की. 1991, 1998 में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान सांसद चुने गए. इस लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों में वर्चस्व रखने वाली समाजवादी पार्टी सिर्फ 1996 में यहां से चुनाव जीत पाई है. 1999 में बहुजन समाज पार्टी के राशिद अल्वी ने चुनाव जीता, 2004 में ये सीट निर्दलीय और 2009 में रालोद के खाते में गई लेकिन साल 2014 में ये सीट बीजेपी के पास चली गई.
संसद में 90% प्रेजेंट रहे वर्तमान सांसद
अमरोहा के वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर की पिछले पांच सालों के कार्यकाल के दौरान लोकसभा में उनकी उपस्थिति 90 प्रतिशत रही है. इस दौरान इन्होंने 23 डिबेट में भाग लिया और 342 सवाल पूछे.
सबसे अमीर सांसदों में शुमार हैं कंवर सिंह
देश के सबसे अमीर सांसदों में से एक कंवर सिंह तंवर को महंगी गाड़ियां रखने का काफी शौक है. इनके काफिले में लैंड क्रूज़, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 2014 में वह पहली बार सांसद चुने गए. 2011 में कंवर सिंह तंवर के बेटे की शादी हुई थी, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके बेटे की शादी में करोड़ों का खर्च हुआ था. ADR के आंकड़ों के अनुसार, उनके पास 178 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.