Lok Sabha Elections 2019: वर्तमान में देश के गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश वेस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा की दो सीटें हैं. पहला अरुणाचल प्रदेश ईस्ट और दूसरा अरुणाचाल प्रदेश वेस्ट. अरुणाचल वेस्ट पर भी पहले कांग्रेस का ही दबदबा था, लेकिन बीजेपी ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ को मजबूत किया है. 2014 के चुनाव में देश के गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने यहां से चुनाव जीता था. किरण रिजिजू 2004 का भी चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी ने एकबार फिर से किरण रिजिजू को मैदान में उतारा है. इस लोकसभा में विधानसभा की कुल 33 सीटें आती हैं.
अरुणाचल वेस्ट में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 219334 है. इनमें से 159978 मतदाताओं ने मतदान किया था. कुल 72.94 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. महिला मतदाताओं की संख्या 227181 है जिनमें से 175687 मतदाताओं (करीब 77.33 फीसदी) ने मतदान किया था. कुल मतदाताओं की संख्या 446515 है जिनमें 335665 (75.17 फीसदी) मतदाताओं ने मतदान किया था.
अरुणाचल ईस्ट रहा है कांग्रेस का गढ़, बीजेपी केवल एकबार जीत पाई है चुनाव
घनत्व देश में सबसे कम 17 है
अरुणाचल प्रदेश की कुल आबादी (2011 जनसंख्या के आधार पर) 1383727 है. पुरुषों की आबादी 713912 है और महिलाओं की संख्या 669815 है. 1000 लड़कों पर लड़कियों की संख्या 938 है, जबकि यहां साक्षरता का प्रतिशत 65.38 फीसदी है. अधिकतम अबादी ( करीब 11 लाख) शहरों में रहती है, जबकि ग्रामीण आबादी बेहद कम है. यहां जनसंख्या घनत्व देश का सबसे कम 17 है.
सबसे ज्यादा 30.26 फीसदी लोग क्रिश्चियन हैं
धर्म की बात करें तो 30.26 फीसदी लोग क्रिश्चियन हैं. 29 फीसदी हिंदुत्व को 26 फीसदी डोनी-पोलो को मानते हैं. बुद्धिज्म को मानने वाले भी 12 फीसदी है. मुस्लिमों की आबादी महज 2 फीसदी के आसपास है. 19 फीसदी लोग नायिशी और 17.57 फीसदी लोग अदि भाषा बोलते हैं. 9 फीसदी बंगाली और उतने ही के करीब नेपाली बोलते हैं. 8 फीसदी लोग हिंदी का भी इस्तेमाल करते हैं.