VIDEO: गाड़ी के टायर से निकले नोटों के बंडल, कर्नाटक में एक दिन में जब्त हुए 4 करोड़
Advertisement
trendingNow1518516

VIDEO: गाड़ी के टायर से निकले नोटों के बंडल, कर्नाटक में एक दिन में जब्त हुए 4 करोड़

आयकर विभाग ने शनिवार को कर्नाटक और गोवा में की गई छापेमारी और गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के तीसरे चरण के मतदान से पहले आयकर विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक कार की चेकिंग की. इस कार को चेक करते समय इसकी डिग्गी में पड़ा स्टेपनी टायर कुछ संदिग्ध सा लगा. टीम ने तत्काल इसे उतारकर चेक किया. चेकिंग के दौरान पाया गया कि टायर के अंदर भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही थी. आयकर विभाग की टीम ने जब नकदी को गिना तो पता चला कि यह 2 करोड़ से ज्यादा कैश था.

 

 

आयकर विभाग की टीम ने टायर को काटकर के रुपये बाहर निकाले. बताया जा रहा है कि 2.30 करोड़ की यह नकदी एक व्यक्ति द्वारा बेंगलुरु से शिवमोगा ले जाई जा रही थी. सारे नोट 2000 रुपये के थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, आयकर विभाग ने शनिवार को कर्नाटक और गोवा में की गई छापेमारी और गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की है.

Trending news