कंधमाल: ओडिशा की इस सीट पर BJD लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
Advertisement
trendingNow1520394

कंधमाल: ओडिशा की इस सीट पर BJD लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?

Lok Sabha elections 2019 :  इस चुनाव में BJD ने अच्युत सामंता को, बीजेपी ने महामेघा बहन को, कांग्रेस ने मनोज कुमार आचार्य को और बसपा ने आमिर नाइक को टिकट दिया है.

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ध्यान दें तो 20 सांसद केवल BJD से चुने गए थे.

नई दिल्ली: कंधमाल लोकसभा ओडिशा  की 21 संसदीय क्षेत्रों में एक है. इस सीट के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. इस सीट का निर्माण 2008 में हुआ था.  2009 और 2014 दोनों चुनावों में बीजू जनता दल (BJD) की जीत हुई थी. इस चुनाव में BJD ने अच्युत सामंता को, बीजेपी ने महामेघा बहन को, कांग्रेस ने मनोज कुमार आचार्य को और बसपा ने आमिर नाइक को टिकट दिया है.

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ध्यान दें तो 20 सांसद केवल BJD से चुने गए थे. एकमात्र सीट पर BJP के  जुअल ओराम की जीत हुई थी. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था. लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा में विधानसभा का भी चुनाव हो रहा है. यहां विधानसभा की 147 सीटें हैं. पिछले चुनाव में 147 में से BJD के खाते में 117, कांग्रेस के खाते में 16 और बीजेपी के खाते में 10 सीटें आई थीं. बीजू जनता दल के नवीन पटनायक पिछले लगातार चार बार से मुख्यमंत्री चुने जा रहे हैं.

2014 के आंकड़ों के मुताबिक, मतदाताओं की कुल संख्या 1143602 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 582340 और महिला मतदाताओं की संख्या 561262 है.

Trending news