लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के पांच सीटों पर मतदान किया जाएगा.
Trending Photos
पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होनेवाला है. इसके लिए चल रहा चुनाव प्रचार रविवार शाम 5 बजे थम जाएगा. तीसरे चरण के प्रचार के लिए अंतिम दिन राजनेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. देश में तीसरे चरण के मतदान में 14 राज्यों में 115 सीटों पर मतदान डाला जाएगा. जबकि बिहार में तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान डाला जाना है.
तीसरे चरण के मतदान में बिहार के पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया पर मतदान डाला जाना है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. अंतिम दिन भी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार के दिग्गज नेता इन पांच सीटों पर प्रचार कर रहे हैं.
चुनाव प्रचार में सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को अररिया और खगड़िया में प्रचार किया है. वहीं, रामविलास पासवान ने बख्तियारपुर और खगड़िया में जनसभा की है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने अररिया, सुपौल, झंझारपुर, महारजगंज और पश्चिमी चंपारण में प्रचार किया है. वहीं, तेजस्वी यादव ने मधुबनी और अररिया में प्रचार करने पहुंचे. जबकि जीतनराम मांझी ने मधेपुरा और झंझारपुर में प्रचार किया.
बिहार के पांच सीटों में सुपौल, मधेपुरा और अररिया सीट काफी अहम माना जा रहा है. तीनों सीटों पर महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है. वहीं, मधेपुरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होनेवाला है.
तीसरे चरण में होनेवाला है 5 सीटों पर मुकाबला
झंझारपुर- गुलाब यादव (RJD) रामप्रीत मंडल (JDU)
सुपौल- रंजीत रंजन (Congress) दिलेश्वर कामत (JDU)
अररिया- सरफराज आलाम (RJD) प्रदीप सिंह (BJP)
मधेपुरा- शरद यादव (RJD) दिनेश चंद्र यादव (JDU) पप्पू यादव(JAP)
खगड़िया- मुकेश शहनी (VIP) महबूब अली कैसर (LJP)