कांग्रेस की छाया से क्यों दूर रहना चाहती हैं BSP सुप्रीमो मायावती?
topStories1hindi507602

कांग्रेस की छाया से क्यों दूर रहना चाहती हैं BSP सुप्रीमो मायावती?

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मायावती ने जोर देकर कहा है कि कांग्रेस गठबंधन के करीब होने का भ्रम न फैलाए.

कांग्रेस की छाया से क्यों दूर रहना चाहती हैं BSP सुप्रीमो मायावती?

नई दिल्‍ली : लोकसभा का समर सामने है. प्रत्याशियों की घोषणाएं शुरू हो गई हैं. पूरे देश के लिए रणनीति और जोड़तोड़ शुरू हो गई है. लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा सुर्खियां यूपी बटोर रहा है. इसलिए नहीं कि यहां बीजेपी को सपा-बसपा के गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. न ही इसलिए कि यूपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाटरलू साबित हो सकता है. बल्कि यहां पार्टियों में यह होड़ मची है कि खुद को बीजेपी का सबसे प्रमुख विरोधी साबित करें, भले ही ऐसा करने में आपस में तू-तू, मैं-मैं होने लगे.


लाइव टीवी

Trending news