UP Lok sabha election results 2019 LIVE: अमेठी से राहुल गांधी 19 वोट से पीछे
Advertisement

UP Lok sabha election results 2019 LIVE: अमेठी से राहुल गांधी 19 वोट से पीछे

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. देश की सियासत में उत्‍तर प्रदेश मजबूत कड़ी है. यहां इस बार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन बीजेपी के सामने चुनाव मैदान में है.

यूपी में बीजेपी आगे चल रही है. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश की 80 सीटों के परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हैं.  

मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान आने लगे हैं. इनमें बीजेपी अन्‍य पार्टियों से आगे चल रही है. यहां बीजेपी के सामने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस चुनाव मैदान में है. पीएम मोदी यहां के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव मैदान में हैं. वहीं सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अपनी दूसरी सीट अमेठी से मैदान में हैं. उनके सामने बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं.

LIVE UPDATES

- बागपत से रालोद के जयंत चौधरी और नोएडा से बीजेपी के महेश शर्मा आगे चल रहे हैं.

- इलाहाबाद से बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी और मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे हैं.

- पोस्‍टल बैलेट मतगणना के अनुसार कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी अमेठी से 19 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनका मुकाबला स्‍मृति ईरानी से है.

- शुरुआती रुझानों में सुबह 8:45 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 7 सीटों और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.

- शुरुआती रुझानों में सुबह 8:30 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा-बसपा-रालोद गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है.

- बदायूं से गठबंधन उम्‍मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

- रायबरेली से सोनिया गांधी आगे चल रही हैं. वहीं गोरखपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी रविकिशन ने बढ़त बनाई हुई है.

- मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल आगे.

- आजमगढ़ सीट से सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव आगे चल  रहे हैं.

- वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.

लोकसभा चुनाव नतीजे आने से पहले गोरखपुर से बीजेपी के प्रत्‍याशी और अभिनेता रविकिशन ने गुरुवार सुबह पूजा कर भगवान से आशीर्वाद मांगा.

देश की सियासत में उत्‍तर प्रदेश के मजबूत कड़ी बनता है. कहा जाता है कि दिल्‍ली तक का रास्‍ता उत्‍तर प्रदेश से होकर जाता है. आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्‍य यूपी इस लोक सभा चुनाव में काफी चर्चा में रहा. राज्‍य की दो धुर विरोधी पार्टियों ने इस चुनाव में महागठबंधन करते हुए एक नया सियासी माहौल बनाया.

Trending news