मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा, राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान बीजेपी सरकार में काफी ज़्यादा बढ़ी है, जिससे आमजनता का जीवन काफी त्रस्त है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का दौर है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी क्रम में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार (02 अप्रैल) को ट्वीट कर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
मायावती ने अपने पहले ट्वीट में कहा, राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान बीजेपी सरकार में काफी ज़्यादा बढ़ी है, जिससे आमजनता का जीवन काफी त्रस्त है. जो अति दुखःद व निन्दनीय है. ऐसे में देश के नामी लोगों द्वारा जनता से hate speech तत्वों को चुनाव में हराने की अपील बहुत सार्थक व महत्त्वपूर्ण है.
बीजेपी की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ व मांग से कतई भिन्न होने का ही परिणाम है कि पीएम मोदी पांच वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं. अतः नो मोर मोदी सरकार का शोर है.
आपको बता दें कि मायावती हाल ही में ट्विटर पर एक्टिव हुईं हैं और ट्विटर से ही वह राजनीतिक टिप्पणियां कर रही हैं.