पंजाब कांग्रेस में बड़ी फूट, कैप्‍टन अमरिंदर बोले- नवजोत सिंह सिद्धू मुझे हटाकर खुद CM बनना चाहते हैं
Advertisement
trendingNow1528109

पंजाब कांग्रेस में बड़ी फूट, कैप्‍टन अमरिंदर बोले- नवजोत सिंह सिद्धू मुझे हटाकर खुद CM बनना चाहते हैं

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह नेे रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि अगर वह महत्‍वाकांक्षी हैं तो ठीक है, लोगों के पास महत्‍वाकांक्षाएं होती हैं.

पंजाब के सीएम ने साधा निशाना. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अब तनातनी सामने आ रही है. रविवार को उन्‍होंने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टिप्‍पणियों का कोई भी युद्ध नहीं चल रहा है. अगर वह महत्‍वाकांक्षी हैं तो ठीक है, लोगों के पास महत्‍वाकांक्षाएं होती हैं. उन्‍होंने कहा कि मैं सिद्धू को बचपन से जानता हूं. वह पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनना चाहते हैं और इसके लिए वह मुझे हटाना चाह रहे हैं. 

 

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के सातवें चरण के तहत पटियाला में मतदान किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा. कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इस दौरान सिद्धू द्वारा उनके और पंजाब कांग्रेस के ऊपर की गई टिप्‍पणियों के संबंध में उनकी आलोचना भी की.

Trending news