बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की बैठक सैन फ्रांसिस्को में हुई। इजरायल हमास और यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच हुई इस मुलाकात के कई मायने हैं । इस मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति से कहा कि दोनों देशों के बीच की प्रतिस्पर्धा संघर्ष नहीं बननी चाहिए। वहीं इस पर जिन पिंग ने कहा कि एक-दूसरे से मुंह मोड़ना कोई विकल्प नहीं है। इस बीच जी न्यूज के साथ बातचीत में पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने कहा कि बाइडेन बेशक सीनियर हैं लेकिन उन्होंने जानबूझकर जिनपिंग को तानाशाह कहा, दरसल उनका कहना ये है कि हम चीन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते।