Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली में अगले कुछ महीनो में चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली में चुनावी सरगर्मी अभी से तेज हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के लिए एक के बाद एक योजना का ऐलान कर दिया है. पहले जहां उन्होंने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया. तो उसके बाद उन्होंने दिल्ली के सीनियर सिटीजंस के लिए संजीवनी योजना शुरू करने का ऐलान किया. फिर उसके बाद उन्होंने दलित समुदाय के छात्रों के लिए डाॅ अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया. वहीं अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली के पुजारियों के लिए भी बड़ा ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मंदिरों में कार्य करने वाले पुजारी को भी हर महीने सैलरी देने का ऐलान कर दिया है. जानें किन पुजारियों को मिलेगी यह सैलरी और कैसे किया जा सकेगा इसके लिए अप्लाई.