Umesh Pal Hatyakand मामले में माफिया Atiq Ahmed की आज Prayagraj की CJM Court में पेशी हुई। पेशी के दौरान माफिया अतीक अहमद की 14 दिन की पुलिस रिमांड की मंज़ूरी दी गई है। अब प्रयागराज पुलिस माफिया से पूछताछ करेगी जिसके लिए बुधवार को पुलिस ने 150 सवालों की सूची भी बनाई थी।