महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे की गोली लगने से मौत हो गई है. अक्षय शिंदे बदलापुर के एक स्कूल में सफाई कर्मी था. जिस पर स्कूल की नाबालिग लड़कियों के साथ रेप का आरोप लगा था. तब से वह जेल में बंद था. लेकिन सोमवार को जब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए जेल से थाने लेकर जा रही थी. तभी शाम करीब साढ़े छह बजे मुंब्रा बाइपास के पास आरोपी अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे की सर्विस रिवॉल्वर खींच ली. इसके बाद आरोपी ने पुलिसवाले पर 3 गोलियां चलाईं. एक गोली पुलिसकर्मी के पैर में जाकर लगी. पुलिस के मुताबिक 2 गोलियां मिसफायर हो गईं. गोली लगने के बाद भी पुलिसकर्मी ने आरोपी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि एनकाउंटर के बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर शिवसेना नेता ने मिठाई बांटी. आरोपी के मारे जाने के बाद शिवसेना के कई नेता बदलापुर स्टेशन पर पोस्टर बैनर लेकर आए थे और उन्होंने मिठाई बांटी. दरअसल, बदलापुर स्टेशन वहीं जगह है जहां नाबालिग से रेप के बाद हजारों की संख्या में लोग जुटे और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे थे.