यूपी में योगी सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. लखनऊ पुलिस ने 112 वकीलों का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश बार काउंसिल से की है.. इन वकीलों पर जमीन पर कब्जा, मारपीट और बाकी आपराधिक मामलों में लिप्त होने के आरोप थे. जनवरी से अब तक 149 वकीलों के खिलाफ शिकायत पहुंची है जिसमें 92 अवैध कब्जे और 57 धमकाने और मारपीट के थे. जांच के बाद 30 मामले ऐसे पाए गए जिसमे वकील के वेषभूषा में अवैध कब्जा समेत कई अपराध किए गए है जिसमे मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अब इन वकीलों के लाइसेंस रद्द करने के लिए बार काउंसिल से सिफारिश की गई है..