कांग्रेस के मेनिफेस्टो से एक बात तो साफ है कि वो इस बात के साथ 24 के चुनाव में उतरी है कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ सबकुछ सही नहीं हो रहा है. लेकिन मोदी सरकार का दावा है कि उनके राज में मुस्लिमों के हित और सुरक्षित हुए हैं. जैसे कि विपक्ष का दावा है कि पर्सनल लॉ पर मोदी सरकार हमला कर रही है और जवाब में मोदी सरकार ट्रिपल तलाक की बात करती है. विपक्ष कहता है कि नफरत का माहौल बनाया जा रहा है मोदी सरकार का दावा है कि वो सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम करती है...विपक्ष कहता है कि एनकाउंटर और बुलडोजर का डर दिखाया जाता है. तो मोदी सरकार का दावा है कि उनके राज में हज यात्रियों का कोटा 2 लाख तक बढ़ा दिया गया और उनकी यात्रा पर जीएसटी भी 13 प्रतिशत तक घटा दिया गया । पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था लेकिन अब सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है हज यात्रा पर ।