पाकिस्तान के लिए अगली मुसीबत की खबर भी भारत से कनेक्टेड है..और इस खबर की वजह हैं हमारे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल.. बीते वीकेंड में सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में एक मीटिंग हुई.. जिसमें भारत, अमेरिका सहित 40 देशों के बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हुए.. पर सऊदी अरब की लिस्ट में पाकिस्तान का नाम गायब था.. ऐसा होने की वजह जानकर इस्लामाबाद बहुत परेशान है..