उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे का 100 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. टनल में नई ऑगर मशीन पहुंचायी गई है. बता दें ऑगर मशीन से ह्यूम पाइप बिछाने का काम होगा. जिसके बाद ये उम्मीद है कि देर शाम तक मजदूरों को निकाला जा सकता है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी का बयान सामने आया है. धामी ने कहा है कि मजदूरों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है और सभी सुरक्षित हैं.