अतीक एंड फैमली को मिट्टी में मिलाने के पीछे का शक अब अतीक के अपनों पर जा रहा है. माफिया अतीक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि गुड्डू मुस्लिम के कहने पर असद ने गोली चलाई थी. मैंने असद से गाड़ी में से बाहर निकलने और सीधे गोली चलाने से मना किया था. गुड्डू मुस्लिम ने असद को उकसाते हुए कहा कि इलाहबाद को भाई (अतीक अहमद) के जैसा दहलाओ.