Decreasing population in Japan: पूरी दुनिया इस वक़्त दो गुटों में बटी हुई है। एक तरफ उन देशों का गुट है जो बढ़ती जनसंख्या से परेशान है। तो दूसरी तरफ ऐसे देश भी हैं जो घटती आबादी से परेशान हैं। बढ़ती हुई जनसंख्या की खबरों को तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन क्या कभी घटती जनसंख्या के बारे में सुना है? हम बात कर रहे हैं जापान की जहां घटती आबादी से टेंशन बढ़ने लगी है। बता दें जापान में जन्मदर लगातार घट रही है। जापान के अलावा सिंगापुर में जनसंख्या घट रही है। यहां पर माता पिता बच्चों को बोझ मानते हैं। घटती जनसंख्या के कारण इन देशों में जनसंख्या असंतुलन का संकट पैदा हो गया है।