थोड़ी देर में रूस के लिए पीएम रवाना. ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं. रुस में हो रहा है 16 वां ब्रिक्स सम्मेलन. चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग भी शामिल होंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद. इस साल जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा है। ये दिखाता है कि ब्रिक्स को भारत कितनी अहमियत देता है। रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में निया के देशों की भारत पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी. रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते अमेरिका और यूरोप ने रूस पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. रूस के साथ भारत की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. चीन और अमेरिका में भी तनातनी रहती है, जबकि रूस और चीन काफी करीब हैं.