Prajwal Revanna Case Update: JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सेक्स स्कैंडल के आरोप है. जिसे लेकर अब बड़ी खबर ये है कि प्रज्वल रेवन्ना को जांच पूरी होने तक JDS ने पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. JDS की कोर कमिटी की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही प्रज्वल रेवान्ना को शो कॉस नोटिस भी भेजा गया. कर्नाटक की हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स स्कैंडल से बड़ा सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस बड़े विरोध प्रदर्शन कर रही है. लगातार हमलावर हैं आपको बता दें कि सांसद प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. उन्होंने इस बार भी हासन सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा है और वो NDA उम्मीदवार भी हैं.