दिल्ली में मार्शल की नियुक्ति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर नोंक झोंक हुई. दिल्ली की आतिशी सरकार ने बसों में मार्शल की नियुक्ति के लिए कैबिनेट से एक नोट पास किया. इस नोट पर उपराज्यपाल की मुहर लगाने को लेकर विवाद हुआ. आतिशी बीजेपी विधायकों के साथ LG आवास के लिए निकली लेकिन इस बीच जमकर राजनीति हुई. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज बीजेपी विधायक के पैर पकड़ लिया. आप नेताओं ने भी बीजेपी नेताओं के पैर पकड़ लिए. वहीं LG आवास पर आप नेताओं को एंट्री नहीं मिलीं. जबकि आतिशी बीजेपी विधायकों के साथ मुलाकात की. लेकिन बाहर आप नेता धरना पर बैठ गए थे. दिल्ली में मार्शल की नियुक्ति पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.