एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ज़ी ग्रुप उनके जीवन पर एक फिल्म बनाएगा. जी एंटरटेनमेंट ने जारी अपने बयान में कहा है कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड पद्म विभूषण श्री रतन टाटा जी के दुखद निधन पर भारी मन से शोक व्यक्त करता है। जी एंटरटेनमेंट रतन टाटा जी की जीवनी पर एक फिल्म बनाएगा। इस फिल्म से जो भी कमाई होगी उसे सामाजिक सेवा में दान के तौर दिया जाएगा. WION के साथ मिलकर जी स्टूडियो ये फिल्म बनाएगा जिससे ये फिल्म दुनिया के 190 से ज्यादा देशों तक पहुंचे.