Gold History: ज़ी न्यूज़ की ख़ास पेशकश में आज हम आपको दिखाएंगे एक स्पेशल रिपोर्ट जिसमें आपको बताएंगे सोना है तो संसार का बाज़ार है। मशहूर कहावत के ज़रिए से सोने की उपयोगयता के बारे में बतांएगे। एक और कहावत है जो सोने को खास धातू बनाती है। जानें क्या है धरती पर स्वर्ण इतिहास का पूरा सच.