Pune Hit and Run Case: पुणे एक्सीडेंट मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड से ज़मानत देने में चूक हुई थी| जेजेबी बोर्ड के दो सदस्यों की भूमिका पर पर बनी थी जॉच कमिटी; महाराष्ट्र वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट ने दोनों सदस्यों को नोटिस भेजा है। पुणे पोर्श एक्सीडेंट मामले में महाराष्ट्र वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया था जो दो जूविनाइल बोर्ड के सदस्यों की भूमिका की जांच करने वाली थी। जांच के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और रिपोर्ट में बताया गया है कि जमानत देने की प्रक्रिया में सही मापदंडों का पालन नहीं किया गया। अब इस मामले में बीते शनिवार WCD ने JJB बोर्ड के दो सदस्यों को नोटिस भेजा गया है।