Career Option: ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर बनाएं शानदार करियर, यहां जानें Graphic Design के टॉप टूल्स
Advertisement
trendingNow11647818

Career Option: ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर बनाएं शानदार करियर, यहां जानें Graphic Design के टॉप टूल्स

Graphic Design: युवाओं के लिए ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री एक अच्छा करिअर विकल्प है.  ग्राफिक डिजाइनिंग की फील्ड में आप पूरी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं. साथ ही काम की फ्रीडम मिलती है और विविधता के साथ काम करने का मौका मिलता है.

Career Option: ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर बनाएं शानदार करियर, यहां जानें Graphic Design के टॉप टूल्स

Graphic Designer: इंडिया में ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री का विस्तार तेजी से हो रहा है. इस इंडस्ट्री में स्किल्ड युवाओं के लिए नौकरियों की भरमार है. ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री में युवा वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, एनीमेटर, लोगो डिजाइनर, आईकॉन डिजाइनर, ब्रांड इडेंटिटी डिजाइनर, पैकेजिंग डिजाइनर, इलस्ट्रेटर आदि के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं. अगर आप भी इस सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स करना आपके लिए बेहतर होगा. 

ग्राफिक डिजाइनर बनने के फायदे
ई-कॉमर्स बिजनेस के लिए लगातार ग्राफिक्स डिजाइनर की मांग बढ़ रही है. प्रोडक्ट के विज्ञापन में ग्राफिक डिजाइन का महत्व होता है.
समाज ने सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फोटोग्राफी और डिजाइन की महत्ता को समझना शुरू कर दिया है.
कंपनियों में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस का बेहतर ढंग से विज्ञापन करने के लिए अच्छी क्वालिटी की डिजाइन की जरूरत होती है.

ग्राफिक डिजाइन के मुख्य टूल्स 
Adobe Photoshop - इस ग्राफिक एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग इमेज, फोटोग्राफी आदि को संपादित और संशोधित करने के लिए होता है.
Adobe Illustrator - इसका उपयोग लोगो, इलस्ट्रेशन और अन्य वेक्टर आधारित चित्रों को बनाने के लिए करते हैं.
Canva - इस डिजाइन टूल का इसत्माल इमेज, लोगो और अन्य डिजाइन बनाने में करते हैं.
Sketch - यह एक डिजाइन एप्लिकेशन है जो वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के लिए वेबसाइट डिजाइन और डेवलपमेंट में मदद करता है। 
CorelDRAW - इस डिजाइन और इमेज एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का उपयोग विज्ञापन, इलस्ट्रेशन, डिजाइन प्रोडक्ट, डिजाइन आर्किटेक्चरल लेआउट आदि के लिए होता है.

सैलरी
ग्राफिक डिजाइन इंडस्ट्री में करियर बनाने पर आपको अच्छी सैलरी मिलती है. मांग और समय के आधार पर सैलरी बढ़ती है और आगे चलकर लाखों रुपये का पैकेज मिलता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news